टाइम्स नाओ इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान के साथ उनके सुपुत्र तैमूर.
कोरोना लॉकडाउन की वजह से सभी फिल्मों, वेब सीरीज़ और टीवी शोज़ की शूटिंग बंद है. प्रोडक्शन से जुड़े लोग घरों में बंद हैं. मीडिया अपने साथ उनसे भी वर्क फ्रॉम होम करवा रही है. घर बैठे स्टार्स ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहे हैं. हम अभी जिस स्टार की बात कर रहे हैं, वो हैं मीडिया के ब्लू आइड बॉय तैमूर अली खान पटौदी. उस बच्चे ने 3-4 साल में इतनी 'पॉपुलैरिटी' देख ली है, जितनी उसके पिता सैफ अली खान ने अपने करियर में नहीं देखी. पिछला सेंटेस थोड़ा मीन था लेकिन सच तो कड़वा ही होता है. खैर, तो सैफ घर बैठे टाइम्स नाओ से लॉकडाउन के ऊपर बातचीत कर रहे थे. एंकर उनका इंटरव्यू ले रही थीं. इस इंटरव्यू के कुछ वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं. वो नहीं जिनमें सैफ दिख रहे हैं, वो जिनमें उनके बेटे तैमूर दिख रहे हैं. मीडिया तैमूर को देखते ही ये मीम इमैजिन करने लगती है-

सैफ के साथ बातचीत चल ही रही थी कि तैमूर बाबा अपने घर में चक्कर काटने निकल पड़े. रास्ते में नज़र पड़ी पापा अली खान पर. सोचा उन्हें भी हाय करते चलें. उस बच्चे ने अभी हाय बोला भी नहीं था कि एंकर साहिबा ने कहा कि तैमूर को टीवी पर लाइए. सैफ ने अपने पास ही खड़े किसी शख्स या महिला से पूछा कि तैमूर को टीवी पर दिखा सकते हैं क्या? जवाब आया हां. सैफ ने बालक को गोदी में उठाया और अपने वेब कैम के सामने ले आए. यहां तैमूर, सैफ का कम मार्वल सुपरहीरो हल्क का बच्चा ज़्यादा लग रहा था. जल्दी से बच्चे का मास्क वगैरह उतारा गया. तैमूर से हाय-हल्लो के बाद एंकर सैफ से पूछती हैं, कि क्या तैमूर पैपराज़ी (साधारण भाषा में बोले तो कैमरामैन) को मिस कर रहे हैं? अब इसका कोई क्या जवाब दे. अब बच्चा सुबह उठकर ये तो कहेगा नहीं कि मम्मी आज फोटो खिंचाने का इतना मन कर रहा है कि पैपराज़ी को मिस कर रहा हूं. लेकिन सैफ ने अपने धैर्य का बांध टूटने नहीं दिया. इरिटेट होने से ठीक पहले जैसी शक्ल होती है, वैसे चेहरा बनाकर कहा कि नहीं उन्हें तो नहीं लगता.
इसी इंटरव्यू का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एंकर सैफ से रिक्वेस्ट करती सुनी जा सकती हैं कि प्लीज़ तैमूर को टीवी पर ले आइए. सैफ तैमूर को ढूंढने जाते हैं और लौटकर कहते हैं कि उनका बच्चा अभी पॉटी कर रहा है. और ये वायरल वीडियो मीडिया सर्किट में इस लिहाज़ से चल रही हैं कि तैमूर ने सैफ अली खान का इंटरव्यू हाईजैक कर लिया. मीडिया कब सोशल मीडिया बन गया पता ही नहीं चला. और ये सब तब हो रहा है, जब देश में 700 से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से इंफेक्टेड पाए जा चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो चुकी है. मामला इतना सीरियस हो गया कि पीएम ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है.
वीडियो देखें: हफ्ते भर के भीतर दूसरी बार अमिताभ बच्चन ने शेयर की गलत जानकारी