7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे. होलोकॉस्ट के बाद इसे यहूदियों पर सबसे बड़ा हमला बताया जाता है. इस हमले में बच गया एक इजरायली शख्स सिडनी के बोंडी बीच पर हुए हमले में घायल हो गया. उसने खुद ये कहानी एक लोकल न्यूज चैनल को बताई है. शख्स ने बताया कि वह हनुक्का त्योहार मनाने परिवार के साथ बीच पर गया था. तभी वहां गोलियां चलने लगीं. उसने इसे भयानक नरसंहार बताते हुए कहा कि वह ये सब पहले भी इजरायल में देख चुका है. जब 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, उस समय वो वहीं पर था. शख्स का नाम अभी पता नहीं चल पाया है.
इजरायल में हमास के हमले में बचा ये शख्स सिडनी आतंकी हमले में भी बच निकला, खुद बताया
सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले में एक ऐसा शख्स भी मौजूद था, जिसने इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को हुए आतंकी हमले को भी देखा है. दोनों ही हमलों में वह बाल-बाल बच गया.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार, 14 दिसंबर को सिडनी के बोंडी बीच पर हमलावरों ने उस समय गोलीबारी शुरू की, जब हनुक्का त्योहार के दिन बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे. इस आतंकी हमले में एक ऐसा शख्स भी वहां मौजूद था, जिसने इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को हुए आतंकी हमले को भी देखा है. इजरायल में हुआ ये हमला 'होलोकॉस्ट' के बाद दूसरा ‘सबसे बड़ा यहूदी विरोधी हमला’ बताया जाता है.
होलोकॉस्ट द्वितीय विश्वयुद्ध के समय की उस घटना को कहा जाता है, जब नाजी जर्मनी में हिटलर के आदेश पर लाखों यहूदियों का कत्ल किया गया था.
शख्स ने बताया कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में जो आतंकी हमला हुआ था, उस समय वो वहीं पर मौजूद था. इस हमले में वो बाल-बाल बच गया. उसने बताया कि जो उसने सिडनी में देखा, वैसा ही कुछ 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में देखा था. उसने कभी नहीं सोचा था कि दोबारा ऑस्ट्रेलिया में बोंडी बीच पर भी वह ऐसा ही कुछ होते देखेगा.
यह भी पढ़ें: SIR के काम में लगे एक और BLO की मौत, एक दिन पहले ही सस्पेंड हुआ था
बोंडी बीच हमले में वह और उसका परिवार बाल-बाल बच गया. हमले के बारे में बताते हुए उसने कहा कि एक बंदूकधारी गोलीबारी कर रहा था और अंधाधुंध हर दिशा में गोली चला रहा था. घायल ने बताया,
'मैंने बच्चों और बूढ़ों को जमीन पर गिरते देखा. यह पूरी तरह से खून-खराबा और भयानक नरसंहार था.'
उसने बताया कि वह दो हफ्ते पहले ही इजरायल से ऑस्ट्रेलिया आया था. यहां वो यहूदी समुदाय के साथ काम करने, यहूदी-विरोधी भावनाओं से लड़ने और इस नफरत का मुकाबला करने के लिए आया था. उसने कहा,
मेरा इरादा बहुत मजबूत है. मैंने इससे भी बुरे हालात देखे हैं. हम इससे उबर जाएंगे और इस हमले के जिम्मेदार लोगों को भी पकड़ लेंगे.
बता दें कि बोंडी बीच पर हुए हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 42 लोगों के घायल होने की खबर है.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने इन फिल्मों की कमाई को छोड़ा पीछे





















