दिल्ली- NCR में हवा की सेहत खतरनाक स्तर पर बनी हुई है. शहर में जहरीले स्मॉग की परत छाई हुई है.राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 411 दर्ज किया गया, जोकि 'बेहद गंभीर' श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई इलाकों में तो हालात और भी खराब हैं. वजीरपुर में AQI 500 तक पहुंच गया जोकि अधिकतम सीमा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक 500 से ऊपर AQI दर्ज नहीं किया जाता. दिल्ली में हवा की बिगड़ती सेहत को देखते हुए कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है.
दिल्ली में जहरीली हवा का सितम जारी, 228 से ज्यादा उड़ाने रद्द, सिंगापुर, कनाडा और ब्रिटेन ने जारी की एडवाइजरी
Delhi - NCR में Air Pollution का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में हवा दम घोंटने वाली बन गई है. Pollution के साथ-साथ घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी में आई भारी कमी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन को बुरी तरह से प्रभावित किया है.


दिल्ली के हवा की बिगड़ती सेहत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय बनने लगी है. 15 दिसंबर को ब्रिटेन, कनाडा और सिंगापुर ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इन देशों ने अपने नागरिकों को उत्तर भारत, खासकर दिल्ली-NCR की यात्रा को लेकर चेतावनी दी है.
सिंगापुर हाई कमीशन ने दिल्ली-NCR यात्रा की योजना बना रहे लोगों से एयर क्वालिटी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है. वहीं ब्रिटेन के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) ने अपने एडवाइजरी में गर्भवती महिलाएं, दिल और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को भारत यात्रा से पहले डॉक्टर से सलाह लेने को कहा है.
सिंगापुर और ब्रिटेन के साथ-साथ कनाडा ने भी दिल्ली यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है. कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों से कहा है कि वो यात्रा की प्लानिंग कर रहे हों तो नियमित रूप से एयर क्वालिटी की निगरानी करें.
घने कोहरे से 228 उड़ानें रद्दप्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भारी कमी आई है. इसके चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. 15 दिसंबर को खराब विजिबिलिटी के चलते अलग-अलग एयरलाइंस की 228 से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दी गईं. और पांच उड़ानों को तय गंतव्य के बजाय दूसरी जगह डायवर्ट करना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक (DIAL) ने बताया कि उनके अधिकारी यात्रियों की सहायता करने और जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
पांचवीं तक की क्लासेज सिर्फ ऑनलाइनप्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में पांचवीं क्लास तक की क्लासेज केवल ऑनलाइन मोड में चलाने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं वायु प्रदूषण गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली- NCR के सभी स्कूलों में आउटडोर खेल गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश दिए हैं. आयोग ने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा प्रदूषण का स्तर बच्चों के श्वसन तंत्र के लिए बेहद खतरनाक है.
दिल्ली- NCR की जहरीली हवा लोगों की सेहत को बहुत नुकसान पहुंचा रही है. लोकल सर्कल्स के ताजा सर्वे के मुताबिक, 82 प्रतिशत लोगों के करीबी सर्कल में कोई न कोई व्यक्ति वायु प्रदूषण से होने वाले गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. वहीं 28 फीसदी से ज्यादा लोगों ने बताया कि उनके चार या उससे ज्यादा जानने वालों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं.
ग्रैप-4 की सख्ती भी बेअसरवायु प्रदूषण गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 13 दिसंबर को पहले ग्रैप-3 और फिर ग्रैप-4 लागू किया. लेकिन हालात में सुधार नहीं हुए. ग्रैप-4 में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, बीएस-4 मॉडल बड़े व्यवसायिक वाहनों की एंट्री पर रोक, कंस्ट्रक्शन का काम बंद, स्कूल हाइब्रिड मोड में, कचरा/ईंधन जलाने पर रोक, डीजल जेनरेटर, आरएमसी प्लांट, स्टोन क्रशर, ईंट भट्ठे और खनन पर रोक शामिल है.
अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाहडॉक्टरों ने इस जानलेवा प्रदूषण पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. इस स्तर का प्रदूषण अस्थमा, सांस की तकलीफ और आंखों में जलन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकता है. लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और अनावश्यक गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है.
तंदूर पर भी रोकDPCC के निर्देशों के अनुसार अब सभी व्यावसायिक रसोईघरों, जैसे रेस्टोरेंट और ढाबों, को गैस, बिजली या अन्य स्वच्छ ईंधन पर आधारित कुकिंग सिस्टम अपनाना होगा. समिति का कहना है कि कोयला और लकड़ी से खाना पकाने के कारण प्रदूषण बढ़ता है, जिससे दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है.
वीडियो: दिल्ली प्रदूषण को लेकर किन देशों ने अपनी एडवाइजरी में चेतावनी दी?
















.webp)


