The Lallantop

Sweden में स्कूल पर हमला, 10 लोगों की जान गई, आतंकवाद के एंगल से पुलिस का इनकार

Sweden School Firing: हमला सेंट्रल ओरेब्रो शहर में मौजूद एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर में हुआ. बताया गया कि हमलावर ने ऑटोमेटिक हथियार से गोलीबारी अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी थी. स्वीडन के इस शहर को अमूमन सबसे सुरक्षित माना जाता है. ऐसे में यहां हुई गोलीबारी के बाद से लोग सकते में हैं.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया मौजूद एक वीडियो में दरवाज़े से घुसता दिख रहा है हमलावर. (वीडियो ग्रैब)

यूरोपीय देश स्वीडन के एक स्कूल 4 फरवरी की देर रात गोलीबारी हुई. इस हमले में पहले तो पांच लोगों के ज़ख़्मी होने की बात सामने आई थी. लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में 10 लोगों की जान चली गई है. हमला किसने किए फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, हमला सेंट्रल ओरेब्रो शहर में मौजूद एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर में हुआ. बताया गया कि हमलावर ने ऑटोमेटिक हथियार से गोलीबारी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. स्वीडन के इस शहर को अमूमन सबसे सुरक्षित माना जाता है. ऐसे में यहां हुई गोलीबारी के बाद से लोग सकते में हैं. 

पुलिस और अन्य अधिकारियों ने गोलीबारी के बाद एजुकेशन सेंटर की सुरक्षा को लेकर सख़्त कदम उठाए हैं. स्थानीय लोगों से सेंटर के आसपास न जाने की अपील की है. साथ ही जांच और सुरक्षा से जुड़े कामों में बाधा न पहुंचाएं. 

Advertisement

पुलिस का मानना ​​है कि किसी हथियारबंद शख़्स ने अकेले ही यह काम किया है. फिलहाल इसमें आतंकवाद एंगल का शक नहीं है क्योंकि संदिग्ध हमलावर के बारे में पुलिस को पहले से पता नहीं था. लेकिन अभी काफी कुछ पता नहीं चल सका है. जांच जारी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,

Advertisement

पांच लोगों को गोली लगी है. मामले की जांच फिलहाल हत्या की कोशिश, गंभीर हथियार अपराध के तौर पर की जा रही है.

हमले की वजह और पीड़ितों की हालत के बारे में अभी और जानकारी नहीं दी गई है. स्वीडन के न्याय मंत्री गुन्ननार स्ट्रोमर ने मीडिया को बताया, 

ओरेब्रो शहर में हिंसा की ख़बरें बेहद गंभीर है. पुलिस मौके पर मौजूद है. ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार जांच करने वाली एजेंसियों के संपर्क में हैं. पूरी स्थिति पर नज़र रखी जा रही है.

मौके पर मौजूद स्कूल की एक छात्रा ने बताया, 

मेरे साथ में खड़े एक लड़के को कंधे में गोली लगी थी. उसका बहुत खून बह रहा था. जब मैंने अपने पीछे देखा तो फर्श पर तीन लोग खून से लथपथ पड़े थे. हर कोई हैरान था. एक शख़्स “बाहर निकालो, बाहर निकालो” चिल्ला रहा था. मैंने और मेरे दोस्त ने इस शख़्स की जान बचाने की कोशिश की. मौके पर न तो पुलिस थी और न ही एंबुलेंस, इसलिए हमें ही मदद करनी पड़ी. मैंने अपने दोस्त का शॉल लिया और घायल लड़के के कंधे पर कसकर बांध दिया ताकि ज़्यादा खून न बहे.

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें हमलावर एजुकेशन सेंटर में घुसता हुआ दिख रहा है. ग़ौरतलब है कि ओरेब्रो शहर कैपिटल स्कॉटहोम से क़रीब 200 किलोमीटर वेस्ट में मौजूद है. घटना तब हुई जब कई स्टूडेंट्स एजुकेशन सेंटर में मौजूद थे.  

एजुकेशन सेंटर का नाम रिसबर्गस्का स्कूल है. यह स्कूल उन एडल्ट्स के लिए है जिन्होंने अपनी औपचारिक एजुकेशन या हायर एजुकेशन पूरी नहीं कर पाए. लेकिन यहां बच्चों का भी स्कूल है. 

दूसरी तरफ, एक स्थानीय पादरी ने गोलीबारी में फंसे अपने परिवार वालों के बारे में जानकारी का इंतज़ार कर रहे रिश्तेदारों और अन्य लोगों को मदद की. पादरी ने बताया, लोग बहुत परेशान थे. स्कूल में जो लोग भी फंसे थे हम उन्हें रिश्तेदारों से बात करके उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे थे.

वीडियो: फराह खान ने किस वजह से जुनैद खान का पूरा डांस सीक्वेंस फिल्म से उड़ा दिया?

Advertisement