The Lallantop

योगी के मंत्री ने बीच मीटिंग कर्मचारी को जो बोला, सुनकर विश्वास नहीं होगा!

स्वतंत्र देव सिंह की लखीमपुर खीरी मीटिंग का वीडियो वायरल

Advertisement
post-main-image
कर्मचारी से बात करते मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (फोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट)

यूपी के लखीमपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो उत्तर प्रदेश सरकार के जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का है. जिसमें वो एक गैर सरकारी कर्मचारी से ‘#$*% है क्या’ कहते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर खीरी जिले के मुड़ियाखेड़ा गांव पहुंचे थे. स्वतंत्र देव सिंह लघु सिंचाई जल निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. कार्यक्रम में उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़े एक कर्मचारी से जिले के बारे में जानकारी मांगी. उन्होंने पूछा कि अभी तक कितने गांव के लोगों को जल जीवन मिशन से जुड़े मामलों में ट्रेनिंग दी गई है.

कर्मचारी की तरफ से कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जवाब देते हुए कहा “#$*% है क्या, तुम्हारे सामने मैं क्या बात कह रहा हूं.” इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

Advertisement

वीडियो वायरल होते ही विपक्षी पार्टी सपा ने योगी सरकार के मंत्री पर निशाना साधना शुरू कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो को शेयर कर लिखा,

‘बिगड़ रहे हैं शब्द संस्कार, अब जाने वाली है सरकार!’

महिला ने प्रधान को लुच्चा बता दिया

लखीमपुर खीरी पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक महिला का जवाब सुनकर हैरान रह गए. एक जनसभा के दौरान उन्होंने गांव के प्रधान को मंच पर बुलाकर वहां बैठी महिलाओं से पूछा कि ‘इन प्रधान जी को आप लोग पहचानती हैं, यही पानी पहुंचा रहे हैं?’

Advertisement

इसी बीच एक महिला ने स्वतंत्र देव सिंह के सवाल का जवाब दिया. महिला ने कहा,

‘इनको कौन नहीं जानता है, सब जानते हैं, गांव का लुच्चा हैं.’

महिला की बात सुनते ही स्वतंत्र देव सिंह ने महिला से ‘अच्छा, बैठ जाओ, बैठ जाओ’ कहकर बात को टालने की कोशिश की. हालांकि, तब तक ये मामला भी कैमरे में कैद हो चुका था. और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जल शक्ति मंत्री ‘हर घर नल’ और ‘जल जीवन मिशन’ के तहत सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में जनता को बता रहे थे. इसी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

वीडियो: अरब सागर में उठे भयंकर बिपरजॉय तूफान से मच सकती है तबाही

Advertisement