पेंटागन(Pentagon). ये दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग थी. थी इसलिए क्योंकि अब 80 साल से चला आ रहा ये रिकॉर्ड टूट रहा है. पेंटागन से ये खिताब भारत की 'सूरत डायमंड बोर्स' बिल्डिंग ने छीन लिया है. ये बिल्डिंग चार साल में बनकर तैयार हुई है. ये बिल्डिंग सूरत में है. सूरत को भारत में डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि यहां दुनिया के 90 प्रतिशत डायमंड तराशे जाते हैं. इस बिल्डिंग में 65,000 से ज़्यादा डायमंड प्रोफेशनल्स काम कर सकते हैं. इस साल दिसंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस अब भारत में, 4700 ऑफिस, 65000 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे!
अमेरिका की सबसे बड़ी बिल्डिंग को पीछे छोड़ा.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफिस को डायमंड के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया गया है. बिल्डिंग को बनने में करीब़ 32 अरब रुपये की लागत लगी है. इसको भारतीय आर्किटेक्चर फर्म मॉर्फोजेनेसिस ने डिजाइन किया है. बिल्डिंग बनने से पहले ही कई डायमंड व्यापारी यहां अपने ऑफिस खरीद चुके हैं. हालांकि कोरोना की वजह से बिल्डिंग को बनने में कुछ देरी हुई है. बिल्डिंग की खास बातें ये रहीं-
- बिल्डिंग 35 एकड़ के एरिया में है मतलब लगभग आधा नरेंद्र मोदी स्टेडियम
- डायमंड व्यापारियों के लिए "वन-स्टॉप डेस्टिनेशन"
- यहां डायमंड कटर्स. पॉलिशर्स और व्यापारी काम करेंगे
- 7.1 मिलियन वर्ग फुट से ज़्यादा का ऑफिस स्पेस
- 131 एलिवेटर्स हैं
- 15 मंजिला है बिल्डिंग
- 4,700 से भी ज़्यादा ऑफिस हैं
- 9 रेक्टेंगुलर स्ट्रक्चर्स हैं जो आपस में जुड़े हैं
- बिल्डिंग में फूड, रिटेल, कॉन्फ्रेंस रूम और हेल्थ सेंटर हैं
- इसका लेआउट छोटे और बड़े दोनों बिज़नेस के लिए डिजाइन किया गया है
- किसी भी गेट से एंट्री करने पर सात मिनट से ज़्यादा का टाइम नहीं लगेगा
- पार्क भी बनाया गया है
- कॉरिडोर से सभी ऑफिस कनेक्टेड हैं
- 20 हज़ार फुट का पार्किंग स्पेस है
ये बिल्डिंग कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत रजिस्टर्ड है और सूरत, गुजरात में डायमंड बोर्स की स्थापना और प्रचार के लिए बनाई गई है. CNN से बातचीत के दौरान प्रोजेक्ट के CEO, महेश गढ़वी ने कहा,
“इस बिल्डिंग के खुलने के बाद हज़ारों लोगों को बिज़नेस करने के लिए ट्रेन से मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी. उनको आराम मिलेगी, जिन्हें हर दिन मुंबई की यात्रा करनी पड़ती है.”
बिल्डिंग की तारीफ़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा,
“सूरत डायमंड बोर्स सूरत की डायमंड इंडस्ट्री की गतिशीलता और विकास को दिखाता है. ये भारत की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है. यह बिज़नेस, इनोवेशन और कॉलेबोरेशन के केंद्र के रूप में काम करेगा. ये हमारी अर्थव्यवस्था और रोजगार के और अवसर पैदा करेगा.”
जाते-जाते आपको बता दें कि पेंटागन अमेरिका के रक्षा विभाग का हेडक्वार्टर ऑफिस है. और अर्लिंगटन, वर्जीनिया में स्थित है. ये ऑफिस 80 साल से दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस की बिल्डिंग माना जाता था. इसका टोटल फ्लोर एरिया 6.5 मिलियन वर्ग फुट है. मगर अब ऐसा नहीं रहेगा.
वीडियो: दुनियादारी: पुतिन ने धोखेबाज प्रिगोझिन से सीक्रेट सौदा किया, NATO में हंगामा क्यों मचा?