The Lallantop
Logo

सरकार के सीलबंद लिफाफे पर भड़के CJI DY चंद्रचूड़, मगर इसकी पूरी कहानी क्या है?

सीलबंद लिफाफे की प्रक्रिया एक तरीके से स्थापित न्यायिक सिद्धांतों के खिलाफ है.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जे बी पारदीवाला की बेंच ने कहा, हम इस तरीके से बिना वजह सीलबंद लिफाफा पेश करने की प्रक्रिया को खत्म करना चाहते हैं. मैं व्यक्तिगत तौर पर सीलबंद लिफाफे के खिलाफ हूं. कोर्ट में पारदर्शिता होनी चाहिए. वैसे भी यह एक आदेश को लागू करने से जुड़ा मामला है. इसमें क्या गुप्त है? सीलबंद लिफाफे की जानकारी की एक कॉपी दूसरी पार्टी को भी देना चाहिए. सीलबंद लिफाफे की प्रक्रिया एक तरीके से स्थापित न्यायिक सिद्धांतों के खिलाफ है. देखिए वीडियो.
.