The Lallantop

"गुलामी के निशान मिटा रहे थे, एलिज़ाबेथ की मृत्यु के बाद राजकीय शोक मना रहे" - लोग भड़के!

लेकिन राजकीय शोक क्या है? किसकी मृत्यु पर राजकीय शोक घोषित कर सकती हैं सरकारें?

Advertisement
post-main-image
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय. (फाइल फोटो)

ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. ये घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की तरफ से की गई है. एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर को स्कॉटलैंड में निधन हो गया. वो 96 साल की थीं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"यूनाइटेड किंगडम की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर, 2022 को निधन हो गया. उनके सम्मान में भारत सरकार ने 11 सितंबर को देश में एक दिन का राजकीय शोक रखने का फैसला लिया है. इस दिन पूरे देश में जिन भी इमारतों पर नियमित तौर पर झंडा फहराया जाता है, वहां झंडा आधा झुका रहेगा. इस दिन कोई भी आधिकारिक जश्न नहीं मनाया जाएगा."

पहले देश में केवल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या इन पदों पर रह चुके लोगों के निधन पर ही राजकीय शोक की घोषणा की जाती थी. हालांकि, समय के साथ इन नियमों में बदलाव किए गए. अब केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के पास ये अधिकार है वो देश और विदेश के गणमान्य व्यक्तियों के निधन पर राजकीय शोक का ऐलान कर सकती हैं. राजकीय शोक के दौरान आमतौर पर कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं होता. केवल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पद पर रहते निधन होने की स्थिति में सार्वजनिक अवकाश का प्रावधान है. हालांकि, राज्य सरकारों के पास किसी गणमान्य व्यक्ति के निधन पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने का अधिकार है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

इधर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर राजकीय शोक घोषित होने पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. ज्यादातर रिएक्शन में राजकीय शोक की घोषणा को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है. आलोक जोशी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,

"गुलामी के निशान मिट गए और महारानी के निधन पर राजकीय शोक का ऐलान भी हो गया. कर्तव्य पथ पर बढ़े चलो."

आशुतोष कुमार झा नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,

Advertisement

"भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के उपलक्ष्य में पूरे भारत में 11  सितंबर को एक दिवसीय राजकीय शोक होगा. पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. विडंबना देखिए कल तक गुलामी की पहचान को देश से मिटाने की बात हो रही थी."

ट्विटर पर इसी तरह के और ट्वीट आए. 

लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद भी देश में राजकीय शोक घोषित किया गया था. 

फिर लोगों ने याद दिलाया की संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति रहे शेख खलीफा बिन जायद के निधन पर भारत में एक-एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था.

वीडियो- शार्ली एब्दो ने एलिजाबेथ और बहू मेगन मर्केल का ऐसा कार्टून बनाया कि हंगामा मच गया

Advertisement