कस्टमर फर्स्ट को ध्यान में रखते हुए हमने SMS चार्जेस को भी खत्म कर दिया है. इस घोषणा से हमारे मूल्यवान ग्राहकों की मुस्कान और बढ़ जाएगी. AMB को माफ करना बैंक का एक और महत्वपूर्ण कदम है जो ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक एवं बेहतर बैंकिंग अनुभव के लिए उठाया गया है. हमारा मानना है कि इस कदम से हमारे ग्राहक एसबीआई और सशक्त तरीके से बैंक से जुड़ेंगे और SBI में उनका विश्वास और मजबूत होगा.हालांकि, एसबीआई ने बचत बैंक खाते की ब्याज दर को घटाकर तीन प्रतिशत सालाना कर दिया है. इस समय बचत बैंक खातों पर इट्रेस्ट रेट 3.25 प्रतिशत था, एक लाख तक के लिए. एक लाख से ज्यादा पर तीन प्रतिशत था. अब सबके लिए तीन प्रतिशत कर दिया गया है. लेकिन एक बुरी खबर भी है एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर महीनेभर के अंदर एक बार फिर ब्याज दर घटा दी है. बैंक ने 45 दिनों तक की अवधि वाली शॉर्ट टर्म एफडी पर ब्याज में 0.50% की कटौती कर दी है, जो 10 मार्च से लागू हैं. नई दरों के मुताबिक, सात से 45 दिनों की एफडी पर 4 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.50 फीसदी था. इसने अलावा, एक साल और उससे ज्यादा की अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.10 पर्सेंट की कटौती की गई है. इनपर पहले 6 पर्सेंट तक का ब्याज मिलता था.
अर्थात: कोरोना वायरस से दुनिया को कितने पैसों का नुकसान होगा?