The Lallantop

सौरव गांगुली ने अपने फ्यूचर प्लान का संदेश ऐसे दिया कि लोग मजाक उड़ाने लगे!

गांगुली ने 'क्लासप्लस' नाम के ऐप के साथ साझेदारी की है. जहां वे एजुकेटर्स, कोच, टीचर्स की मदद करेंगे.

Advertisement
post-main-image
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी 'नई पारी' शुरू करने को लेकर बुधवार 1 जून को एक ट्वीट किया था. इसके बाद कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हुईं. कई लोग उनके राजनीति में एंट्री की संभावना जताने लगे. हालांकि 'दादा' ने इन अटकलों पर अब विराम लगा दिया है. गुरुवार 2 जून को सौरव गांगुली ने बता दिया कि वो क्या करने जा रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसे लेकर उनसे मजे भी लिए जा रहे हैं. उसकी वजह भी बताएंगे, लेकिन बाद में. पहले जानते हैं कि सौरव गांगुली क्या नई शुरुआत करने जा रहे हैं.

Advertisement
'दादा' का आगे का प्लान

दरअसर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 'क्लासप्लस' नाम के ऐप के साथ साझेदारी की है. यहां वो एजुकेटर्स, कोच, टीचर्स की मदद करेंगे. सौरव गांगुली ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 

“लंबे समय से हम एक्टर्स, प्लेयर्स और CEOs की उनके कामों के लिए तारीफ करते रहे हैं. अब समय है कि हम सही हीरो, उनके कोच और एजुकेटर्स को ग्लोरिफाई करें.”

Advertisement
सौरव गांगुली की नई योजना

गांगुली ने 'क्लासप्लस' ऐप के साथ इस पहल को #DadaSupports नाम दिया है. इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 

"मैं दुनिया भर के सभी कोच, एजुकेटर्स और टीचर्स के लिए कुछ करना चाहता हूं. आज से मैं उनका एंबेसडर बनकर उन सभी की एक्टिव तरीके से मदद करने के लिए काम करूंगा. मेरे इस विजन में मदद के लिए मैं क्लासप्लस का धन्यवाद करता हूं."

गांगुली ने इस 'नई पारी' की घोषणा करते हुए बताया, 

Advertisement

"कोई भी सपना साकार करने के लिए जरूरी है सही कोच का होना. चुनिए इन्स्पायर एजुकेशन. चुनिए रक्षा एकेडमी. चुनिए ड्रीम्स इंस्टीट्यूट. चुनिए लेवल-अप कोचिंग को और करें बैंक, एसएससी, बी कॉम एंड एम कॉम, आईआईटी-जेईई, नीट का सपना साकार."

लोगों ने वीडियो को लेकर लिए मजे!

इस वीडियो को लेकर कई ट्विटर यूजर्स सौरव का मजाक उड़ा रहे हैं. वजह उनका नया इनिशिएटिव नहीं, बल्कि उनके वीडियो की एडिटिंग है. इस वीडियो में कई कट लगे हैं जो साफ पता भी चल रहे हैं. मतलब ये कि वीडियो में कई छोटे-छोटे शॉट जोड़े गए हैं. 

इस खराब एडिटिंग की वजह से सौरव गांगुली की बात सुनने में अजीब और फनी लग रही है. इसी को लेकर कुछ लोगों ने ट्विटर पर उन्हें लिखा कि वीडियो के लिए एक अच्छा एडिटर ही रख लेते. दिव्यांशु सिंह नाम के एक शख्स ने सौरव के लिए लिख दिया, "चुनिए नया एडिटर."

संजीव शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 

"दादा इतने पैसे का अचार डालोगे क्या? एकाध वीडियो एडिटिंग का कोच भी रखवा लो और जिसने इस अद्भुत वीडियो की एडिटिंग की है उसको कोचिंग दिलाओ."

एक यूजर ने ट्वीट किया, “इतने तो इस ऐप पर कोर्स नहीं होंगे, जितने कट्स ले लिए इस वीडियो में.”

वहीं सागर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, "आपकी तरह ही, आपके एडिटर को भी बार-बार कट शॉट खेलना पड़ा."

बहरहाल, गांगुली ने बुधवार, 1 जून को ट्वीट किया था कि वे कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिससे कई लोगों की मदद की जा सकती है. उन्होंने ये भी लिखा था कि उम्मीद है कि लोग उनके जीवन की इस नई पारी में भी सपोर्ट करते रहेंगे. इसके बाद मीडिया-सोशल मीडिया पर उनके राजनीतिक पार्टी जॉइन करने से लेकर राज्यसभा में जाने तक के दावे किए जाने लगे. हालांकि सब हवाहवाई निकला.

वीडियो: किसने सोचा होगा विराट के बचाव में गांगुली के बारे में ऐसा बोले देंगे शास्त्री!

Advertisement