लातों के भूत बातों से नहीं मानते, है ना! शराफत की बातें सबको समझ में नहीं आती. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. मैंने बहुत प्यार से कहा. नए लोगों के साथ प्यार दिखाएं. सुसाइड होने के बाद रोने से अच्छा है कि पहले माहौल को ठीक कर लिया जाए. लेकिन यह माफिया है. माफिया तो माफिया की चाल चलेगा. उन्होंने छह महा जीनियस को मेरे खिलाफ इंटरव्यू देने को कहा. मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन ये ले रहे हैं.सोनू ने कहा- हरेक म्यूजिशिन प्रताड़ित है उन्होंने कहा कि इस समय भारत का एक-एक म्यूजिशियन प्रताड़ित है. किसी को मन का काम नहीं करने दिया जा रहा है. सोनू ने उनके बयान के जवाब में छपी न्यूज पर भी सवाल उठाए. कहा कि मीडिया को किसी का पक्ष नहीं लेना चाहिए. उन्हें सिर्फ तथ्य रखने चाहिए.
भूषण कुमार. अब तो नाम लेना ही पड़ेगा मुझे. और अब तो तू, तू के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया. तू भूल गया वो टाइम, जब घर पर आकर तू कहता था, मेरा एलबम कर दो. सहाराश्री से मिला दो. भाई स्मिता ठाकरे से मिला दो. भाई बाल ठाकरे से मिला दो. भाई अबू सलेम से बचा लो. याद है ना.सोनू ने आगे कहा,
मैं तुझसे कह रहा हूं अब मेरे मुंह मत लगना. मरीना कंवर याद है ना? वह क्यों भूली, क्यों पीछे हटी, यह मुझे नहीं पता. मीडिया को पता है. माफिया हमेशा से ऐसा करता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो वह वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा. और बहुत धूमधाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना.कौन हैं मरीना कंवर? मरीन कवर एक टीवी एक्ट्रेस हैं. मरीना ने टीवी पर कई सीरियल किए हैं. इनमें 'शपथ', 'सीआईडी' और 'आहट' जैसे प्रमुख नाम हैं. मरीना ने साल 2018 में भूषण कुमार और साजिद खान पर सेक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भूषण कुमार ने वीडियो में काम देने की बात कही थी. यह वीडियो हनी सिंह कर रहे थे. इसके लिए भूषण ने घर पर बुलाया था. फिर उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी. मरीना कवर का वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
Video: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सोनू ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में आए नए लोगों की दिक्कतें बताईं