अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने नवंबर में होने वाली ट्राई-नेशन सीरीज (Tri-Nation Series) से नाम वापस ले लिया है. यह सीरीज पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली जानी है. लेकिन अब अफगानिस्तान ने यह सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है. ACB ने यह फैसला शुक्रवार 17 अक्टूबर को अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों (Afghan Cricketer Death In Pakistan Airstrike) की जान जाने के बाद लिया.
पाकिस्तान के हमले में 3 अफगान क्रिकेटरों की मौत, अफगानिस्तान ने कहा- अब PAK से मैच नहीं खेलेंगे
Afghan Cricketer Death In Pakistan Airstrike: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने हमले को पाकिस्तानी सरकार द्वारा किया गया एक कायरतापूर्ण हमला करार दिया. क्रिकेटर Rashid Khan ने हमले पर दुख जताया है. साथ ही पाकिस्तान के साथ ट्राई-सीरीज न खेलने के ACB बोर्ड के फैसले का स्वागत किया है.


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जान गंवाने वाले अफगान क्रिकेटरों और नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. बोर्ड ने हमले को पाकिस्तानी सरकार द्वारा किया गया एक कायरतापूर्ण हमला करार दिया. ACB ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा,
“अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और शोक जाहिर करता है. इन्हें आज शाम (17 अक्टूबर) पाकिस्तानी सरकार के कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया.”
बोर्ड ने बताया कि पाकिस्तान के हमले में कई अफगान नागरिकों की जान चली गई. इनमें उसके तीन क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. इन तीन खिलाड़ियों के नाम कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून हैं. ये तीनों पहले एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना गए थे. उरगुन में घर लौटने के बाद एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.
बोर्ड ने अपने बयान में कहा,
“यह अफगानिस्तान की स्पोर्ट्स कम्युनिटी और क्रिकेट परिवार के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. इस दुखद घटना के जवाब में और पीड़ितों के सम्मान में बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान के साथ होने वाली वाली ट्राई-नेशन T20I सीरीज में हिस्सा न लेने का फैसला किया है.”
अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने हमले पर दुख जताया है. साथ ही पाकिस्तान के साथ ट्राई-सीरीज न खेलने के ACB बोर्ड के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
“अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में आम लोगों की जान जाने से मैं बहुत दुखी हूं. आम लोगों के इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाना पूरी तरह से गलत और बर्बर है. मैं इस मुश्किल समय में अपने लोगों के साथ हूं, हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए.”

अफगान क्रिकेटर राशिद खान ने हमले को गलत और मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया. यह भी कहा कि हमले को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. अफगानिस्तान के क्रिकेटर सेदिकुल्लाह अटल ने भी हमले पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि वह पाकिस्तान के अफगान नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और युवा क्रिकेटरों पर हमलों से बहुत दुखी हैं. ऐसे अमानवीय कामों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने भी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले का समर्थन किया है.
पाकिस्तान ने कब और क्यों की एयरस्ट्राइक?पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर को पक्तिका प्रांत के उरगुन और बरमल जिलों समेत तीन जगहों पर एयरस्ट्राइक की. हमले में 10 आम लोग मारे गए. 12 अन्य घायल हुए. पाकिस्तान का यह हमला TTP द्वारा अफगान बॉर्डर पर उसके मिलिट्री कैंप पर किए गए आत्मघाती हमले का जवाब था.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप की नई जिद, क्या फिर से अफगानिस्तान में घुसेगा अमेरिका?