सोनाली बेंद्रे.
कैंसर. बीते वर्षों मे इस बीमारी ने हमसे इरफ़ान जैसे कई पसंदीदा सितारे छीने हैं. लेकिन वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो इस बीमारी से ना सिर्फ लड़ें, बल्कि इसे मात भी दे दी. जून के पहले इतवार को दुनिया भर में 'कैंसर सर्वाइवर्स डे' मनाया जाता है. इस दिन कैंसर को मात देकर ठीक हुई ज़िंदगियों को सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसी ही एक सर्वाइवर हैं सोनाली बेंद्रे. जुलाई 2018 में सोनाली को मेटास्टिक कैंसर डिटेक्ट हुआ था. जिसके बाद तकरीबन 6 महीने उनका न्यूयॉर्क में इलाज चला था. ठीक होने के बाद सोनाली दिसंबर में भारत वापस आ गईं थीं. 'कैंसर सर्वाइवर्स डे' पर सोनाली ने अपनी बीमारी के वक़्त को याद करते हुए पोस्ट की. जिसमें लिखा,
समय कैसे बीत जाता है. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं. मुझे ताकत दिखती है, कमज़ोरी दिखती है लेकिन सबसे ज़रूरी हिम्मत दिखती है. सी (कैंसर) शब्द को मेरी आगे की ज़िंदगी कैसी होगी इसका निर्णायक बनने से रोकने की. आप अपना जीवन बनाते हैं. जीवन का सफ़र वैसे ही चलेगा जैसा आप चलाएंगे. इसलिए एक बार में एक दिन को जिएं और भरपूर जिएं. आपका सफ़र बेहद मुश्किल होगा लेकिन उससे उम्मीद के साथ लड़ने की कोशिश करें.
सोनाली के अलावा 'बर्फी', 'लाइफ़ इन आ मेट्रो' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग बासु, 'दिल से','बॉम्बे' जैसी फ़िल्मों की स्टार मनीषा कोइराला और ‘कसूर’, ‘वीरप्पन’ और ‘इश्क फॉरेवर’जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं लीज़ा रे जैसे सितारे भी इस भयानक बीमारी को परास्त कर चुके हैं.
बात करें सोनाली की तो इनकी 'डुप्लीकेट', 'सरफ़रोश' जैसी फ़िल्में आज भी जनता के बीच खूब पसंद की जाती हैं. सोनाली किताबें पढने की भी बेहद शौक़ीन हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि सोनाली एक ऑनलाइन वर्चुअल बुक क्लब भी चलाती हैं.