The Lallantop

दुर्गा मूर्ति बनाने के लिए नहीं दी जाएगी मिट्टी? सोनागाछी की महिलाओं ने बताया पूरा सच!

Kolkata Rape and Murder Case: बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक खबर Viral है. जिसमें कहा जा रहा है कि Kolkata के RG Kar अस्पताल में हुए रेप के विरोध में Sonagachi की महिलाओं ने मिट्टी देने से मना कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
''हमें दुर्गा पूजा के दौरान सिर्फ चार दिन का सम्मान नहीं चाहिए.'' (Image: PTI)

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (RG Kar Medical College, Kolkata) में हुए रेप और हत्या के बाद पूरा देश स्तब्ध है. विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं, लोग सड़कों पर उतरे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. ऐसे में कुछ फेक न्यूज भी फैलाई जा रही हैं. जिनमें से एक है कि सोनागाछी (पश्चिम बंगाल का रेड लाइट एरिया) की सेक्स वर्कर्स ने दुर्गा मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी देने से मना कर दिया है.

Advertisement

इस खबर की सच्चाई को परखने के लिए Aaj Tak Bangla ने वहां काम करने वाली महिलाओं से बातचीत की. बातचीत के दौरान महिलाओं ने इस दावे के सच के बारे में तो बताया ही, साथ ही उनका दर्द भी इस बातचीत में छलका…

ये भी पढ़ें: अब सरकारी अस्पताल में 65 साल की महिला से 'रेप', आरोपी गिरफ्तार

Advertisement
लंबे समय से नहीं दे रहे मिट्टी!

आजतक बांग्ला से बात करने के दौरान, सोशल मीडिया पर चल रहे इस दावे की सच्चाई सोनागाछी की महिलाओं ने बताई. कहा कि वो लंबे समय से अपने हाथों से दुर्गा मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी नहीं दे रही हैं. आगे जोड़ा कि समाज में सेक्स वर्क को एक पेशे के तौर पर नहीं स्वीकार किया जाता है, जिसकी मांग वो लंबे समय से कर रही हैं. 

उन्होंने कहा कि हमें दुर्गा पूजा के दौरान सिर्फ चार दिन का सम्मान नहीं चाहिए. आगे जोड़ा कि हर दिन सम्मान जरूरी है, जब हमें हमारा सम्मान मिलेगा और अधिकार मिलेंगे, तब हम मिट्टी खुशी-खुशी देंगे. आगे कहा कि सेक्स वर्क के पेशे में हर महिला को कई अपमानजनक हालात का सामना करना पड़ता है.

महिलाओं ने आगे बताया कि दुर्गा देवी की मूर्ति बनाने के लिए, यहां (सोनागाछी) की मिट्टी सबसे ज्यादा जरूरी है, ऐसा कहा जाता है. लेकिन अगर कोई बिन पूछे हमारे यहां से मिट्टी ले जाए, तो हम कुछ कर भी नहीं सकते. 

Advertisement

महिलाओं ने ये भी कहा कि आरजी कर हास्पिटल में जो कुछ भी हुआ, उसके विरोध में हो रहे प्रदर्शन में वो सब भी शामिल थीं. आगे अपील की कि महिलाओं पर इस तरह के अत्याचार रुकने चाहिए. महिलाओं का शोषण हर जगह हो रहा है. आगे कहा कि कई जगह तो अत्याचार की बातें सामने भी नहीं आ पातीं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: सुप्रीम कोर्ट ने Kolkata Case पर क्या कहा और डॉक्टरों की वर्किंग कंडीशन्स का मुद्दा कैसे उठा?

Advertisement