The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 65 year old woman raped in gov...

अब सरकारी अस्पताल में 65 साल की महिला से 'रेप', आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि महिला 20 और 21 अगस्त की दरमियानी रात अस्पताल परिसर में आराम कर रही थीं. उन्हें अकेला पाकर आरोपी इरफान ने उनका कथित तौर पर रेप किया.

Advertisement
Karnataka rape
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
22 अगस्त 2024 (Published: 12:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में 65 साल की महिला के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी अस्पताल में इलाज के लिए आया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बुजुर्ग महिला भी अस्पताल में इलाज के लिए ही आई थीं.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर ज़िले के एक सरकारी अस्पताल की है. पीड़ित बुजुर्ग महिला अपने गांव से इलाज के लिए अस्पताल आई थीं. देर हो जाने के कारण उन्होंने अस्पताल में ही रुकने का फैसला किया.

स्थानीय पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि महिला 20 और 21 अगस्त की दरमियानी रात अस्पताल परिसर में आराम कर रही थीं. वो ऑक्सीजन प्लांट के पास लेटी थीं. उन्हें अकेला पाकर आरोपी इरफान ने उनका कथित तौर पर रेप किया.

आरोपी इरफान 25 साल का है. बुजुर्ग महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल में मौजूद लोग वहां पहुंच गए. तब रात के करीब 2 बजे रह थे. लोगों ने वहीं आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

चिक्काबल्लापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) कुशल चौकसे ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है,

“महिला इलाज के लिए अस्पताल आई थीं. अपराध अस्पताल के अंदर नहीं, बल्कि परिसर में हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे हिरासत में भेज दिया गया है.”

चौकसे ने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया यह रेप का मामला लग रहा है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-64 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप मर्डर केस: 'क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ और FIR में देरी...', CBI की स्टेटस रिपोर्ट पर फंस सकती है ममता सरकार

हाल ही 9 अगस्त को कोलकाता के RG कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला का अर्धनग्न शव मिला था. मृतका चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के तौर पर काम करती थी. अस्पताल में ड्यूटी के दौरान ही महिला की हत्या की गई थी. शुरुआती ऑटोप्सी रिपोर्ट में पता चला कि महिला डॉक्टर के साथ रेप किया गया था.

इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है. जगह-जगह लोग, कई अस्पतालों के डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

वीडियो: कोलकाता रेप-मर्डर केस: दुर्गा पूजा कमेटियों ने सरकारी अनुदान लौटाकर जताया CM ममता का विरोध

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement