The Lallantop

फाइव स्टार होटल में चौकीदार थे पिता, बेटे ने उसी में कराया शानदार डिनर, तस्वीर देख पिघल गए लोग

आर्यन मिश्रा के पिता बीरबल मिश्रा यूपी के जौनपुर के रहने वाले है. सालों पहले रोजगार की तलाश में वो दिल्ली आए थे. यहां उन्होंने सब्जी बेचने से लेकर दूसरों के घरों में अखबार डालने तक का काम किया. इसी बीच कुछ साल उन्होंने ITC होटल में गार्ड का भी काम किया.

Advertisement
post-main-image
पिता जिस होटल में चौकीदार थे, वहां डिनर कराने लेकर पहुंचा बेटा

ये वक्त क्या है? बहुत मुश्किल है बताना. शायरों ने इस पर एक से एक शेर लिखे, दर्शनशास्त्रियों ने कमाल की बातें कहीं और वैज्ञानिकों ने दिमाग घुमा देने वाली थ्योरीज दीं. लेकिन आज तक इस सवाल का कोई एक तटस्थ जवाब नहीं मिला है. इसलिए आम लोगों के लिए तो यही है कि- ये जो वक्त है ना, तेरे भाई का भी आएगा! सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर को देखकर लोग यही कह रहे हैं. एक रेस्टोरेंट में कुछ लोग बैठे हैं. रेस्टोरेंट दिल्ली के एक बड़े होटल बताया गया है. फोटो में दिख रहे युवक का कहना है कि इस फाइव स्टार होटल में कभी उसके पिता वॉचमैन की नौकरी करते थे. अब वो उन्हें और परिवार के बाकी लोगों को यहां के रेस्टोरेंट में डिनर कराने लाया है.

Advertisement
पिता ने होटल में चौकीदारी की, अब बेटे ने कराया डिनर

युवक का नाम है आर्यन मिश्रा. अशोका यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने अपने X अकाउंट से 23 जनवरी को एक फोटो पोस्ट की है. इसमें आर्यन अपने पिता के साथ दिल्ली के ITC होटल में खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मेरे पिता 1995-2000 तक नई दिल्ली स्थित ITC में चौकीदार थे. आज मैं उन्हें उसी जगह पर डिनर के लिए लाया हूं."

Advertisement

दरअसल, नौकरी मिलने के बाद आर्यन मिश्रा ने सोचा कि क्यों ना पापा को उस होटल में ले जाकर फाइव स्टार डिनर कराया जाए, जहां वो कभी काम किया करते थे. युवक का अपने पिता के प्रति ऐसा प्यार और सम्मान देखकर कई लोग भावुक हो गए.

निलेश शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा, "मैं नहीं जानता कि आप कौन हैं, लेकिन ऐसी खूबसूरत कहानियां पढ़कर और देखकर मेरा दिल खुशी से भर जाता है. आपके और परिवार के लिए बेहद खुश हूं." 

एक यूजर का कमेंट
निलेश नाम के यूजर ने कमेंट में लिखा

सोनी नाम के यूजर ने लिखा, “अपनी उपलब्धि का जश्न मनाने और ऐसे पलों को संजोने का सबसे शानदार तरीका… अपने माता-पिता का ख्याल रखें.”

Advertisement

 

यूजर्स ने क्या लिखा?
यूजर्स ने क्या लिखा?

युवक के पोस्ट पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने लिखा, “आज दुनिया में व्याप्त तमाम अराजकता के बावजूद, जिंदगी अब भी बेहद खूबसूरत है और ये रहा इसका सबूत...”

आर्यन ने बताई कहानी
आर्यन मिश्रा के पिता बीरबल मिश्रा यूपी के जौनपुर के रहने वाले है. सालों पहले रोजगार की तलाश में वो दिल्ली आए थे. यहां उन्होंने सब्जी बेचने से लेकर दूसरों के घरों में अखबार डालने तक का काम किया. इसी बीच कुछ साल उन्होंने ITC होटल में गार्ड का भी काम किया.

आर्यन मिश्रा का पूरा परिवार दिल्ली के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में रहता था. आर्यन की एक छोटी बहन है, जो अभी पढ़ाई कर रही है. बातचीत के दौरान आर्यन ने अपने बचपन का वो किस्सा भी शेयर किया, जब उन्हें सिर्फ इसलिए किसी स्कूल में एडमिशन नहीं मिलता था क्योंकि उनका घर कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में था. बाद में उनके पिता ने कहीं और का एड्रेस लिखवाकर बेटे का एडमिशन एक अच्छे स्कूल में कराया.

अब बारी डिनर पार्टी की
पिता ने जिस होटल में चौकीदारी कर परिवार का पालन-पोषण किया, आर्यन ने आज उसी होटल में उन्हें डिनर पर ले जाने का फैसला किया. जाहिर है पिता के संघर्षों के प्रति अपना सम्मान और प्यार जताने का यह मौका न सिर्फ पिता के लिए खास था, बल्कि भावुक कर देने वाला भी था. जिसकी फोटो अब वायरल है.

आपका पिता-पुत्र की इस कहानी पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.

वीडियो: सोशल लिस्ट : जुगाड़ के चलते कैसे कांड? किसी ने बाल जलाए तो किसी ने No Helmet No Fuel का तोड़ निकाला

Advertisement