The Lallantop

'किसी के कपड़ों का मतलब हां नहीं होता'

बात वहां की है, जहां लड़कियों को जबरन बांहों में जकड़ा गया. लड़कियां रोयीं, चिल्लाईं. मगर आवाजें दबा दी गईं.

Advertisement
post-main-image
वीरेंद्र सहवाग ने कोच बनने की इच्छा नहीं, सेलेक्टर बनने की इच्छा जताई है. लगा जैसे वो सेलेक्टर्स के लिए कह रहे हों- इनका कुछ नहीं हो सकता.
मौका था न्यू इयर सेलिब्रेशन का. जगह बेंगलुरु. जब लोग जश्न में थे उस वक्त हजारों की भीड़ में सैकड़ों लड़कियों को हैरेस किया गया. किसी की कमर, किसी के ब्रेस्ट, किसी का मुंह पकड़ा गया. कपड़ों में हाथ डाला गया. जबरन उन्हें बांहों में जकड़ा गया. देखने वालों ने बताया, लड़कियां चीखीं, चिल्लाईं, रोयीं. जिन्होंने जवाबी वार किए, उन्हें दबा दिया गया. और फिर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. बाइक पर लड़के. लड़की ऑटो से उतरी घर की तरफ बढ़ी. लड़कों ने उसे दबोच लिया और फिर वही जबरदस्ती. शेम शेम...! उससे भी ज्यादा शेम उन नेताओं के लिए जिन्होंने इस मसले पर ऊल जलूल बयान दिए.
इस सेक्सुअल हमले के लिए औरतों की ड्रेस को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की गई. उन्हीं बदज़ुबानों को धाकड़ बल्लेबाज़ ने लताड़ लगायी है. सहवाग ने ट्वीट किया, 'इस घटना से मैं बेहद दुखी और आहत महसूस कर रहा हूं. किसी के कपड़ों का मतलब 'हां' नहीं होता.' सहवाग ने लिखा, 'एक महिला आपको इस दुनिया में लेकर आती है. आपको किसी महिला का अपमान करने का हक नहीं है.' https://twitter.com/virendersehwag/status/816907866489716736?ref_src=twsrc%5Etfw
न्यू इयर नाइट में बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड इलाके में लड़कियों पर सेक्सुअल हमले हुए. वो भी उस वक्त जब वहां 1,500 के करीब पुलिस वालों की मौजूदगी थी. कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी. परमेश्वरा ने इस घटना के लिए उल्टे महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहरा दिया था. मिनिस्टर ने कहा था, 'युवा वेस्टर्न कल्चर को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं. सिर्फ व्यवहार में ही नहीं, बल्कि ड्रेसिंग में भी. इसलिए कुछ उपद्रव होता है, कुछ लड़कियों से छेड़छाड़ होती है और इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं.' मंत्री के इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा ललिता कुमारमंगलम ने उनका इस्तीफा मांगा है. इनसे पहले समाजवादी नेता अबू आज़मी ने कहा था, 'अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई या शौहर उसके साथ नहीं है तो यह ठीक नहीं है. अगर कहीं पेट्रोल होगा, तो और आग आएगी.' इनके खिलाफ आवाज़ उठनी चाहिए इससे पहले की कि ये आग आपके दामन तक पहुंचे. इस सोच को ख़त्म करने की ज़रूरत है क्योंकि सेक्सुअल हमले सिर्फ स्कर्ट पर ही नहीं होते. नजर अगर स्कर्ट से हटाकर हकीकत पर डालोगे तो आपको नजर आएगा कि परदे में भी रेप होते हैं. बुर्का भी महफूज़ नहीं है. उसपर भी हमले हुए हैं. मगर करा ही क्या जाए. लोगों की नजर में ही फर्क है, जिन्हें सच नहीं स्कर्ट दिखता है.
 

इस हीरोइन ने अबू आज़मी की मां को दोषी ठहराया, बेटे ने दिया जवाब

शर्मनाक: बेंगलुरु में CCTV में कैद सेक्शुअल असॉल्ट की घटना

नये साल की पार्टी में डेढ़ हजार पुलिसवालों के सामने खुले में मॉलेस्टेशन ‘मास मॉलेस्टेशन’ के बाद अब ‘मास इंसल्ट’, नेताओं ने बोलना शुरू किया ‘शायद तुम्हें याद न हो, मैं वो काली ड्रेस वाली लड़की हूं, जिसे तुमने छेड़ा था’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement