The Lallantop

मुस्लिम बच्चे से मिलने पहुंची कांग्रेस नेता को मिया खलीफा की मुंहबोली बहन बता दी धमकी

गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस नेता अलका लांबा को लोगों ने वीडियो बनाकर धमकी दे दी.

गाज़ियाबाद का डासना इलाका. यहां के एक मंदिर से पानी पीने के लिए मुस्लिम बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया था. वीडियो बच्चे को  पीटने  वाले आरोपी ने खुद ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. कांग्रेस नेता अलका लांबा पीड़ित बच्चे से मिलने उसके घर डासना पहुंची. इस बात से ख़फा कुछ लोगों ने अलका लांबा  को सरेआम धमकी देनी शुरू कर दी. मिया ख़लीफा की बहन बताने लगे. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

 वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट, जिसमें व्यक्ति खुद को बजरंग दल का सदस्य बता रहा है. वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट, जिसमें व्यक्ति खुद को बजरंग दल का सदस्य बता रहा है.

वीडियो में क्या है?

वीडियो में काफी आपत्तिजनक बातें हैं, इसलिए वीडियो नहीं लगा रहे हैं. वीडियो में युवक जो कह रहा है, वो बातें हम शॉर्ट में बता रहे हैं.  युवक कह रहा है,


दिल्ली की मुंहबोली मिया ख़लीफा की बहन अलका लांबा उसको भी बताओ. पूरे गाज़ियाबाद में 1700 भाई हैं हम, डासना और मंदिर तो छोड़ो. आसपास भी कोई आ गया न तो हम उसे छोड़ेगे नहीं. हम सर कलम नहीं करते है, हम सर सहित धड़ को गायब कर देते हैं.  कोई जालीदार टोपी वाला हो, बेशक आ जाओ भाई. जालीदार टोपी वाला हो, कुर्ते पायजामे वाला हो, कोई भी हो. आ जाओ भाई बेशक. सरेआम, खुलेआम धमकी.

युवक वीडियो में चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है

Advertisement

बजरंग दल के महाकाल टीम से हैं हम. महाकाल टीम हिंदुस्तान की सबसे खतरनाक टीम है भाई.

वीडियो को शेयर करते हुए युवक ने कैप्शन लिखा-


“डासना, गाजियाबाद कैसे चली गई तू? तेरी ख़ैर नहीं अब" 

इसके बाद अलका लांबा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा-


#डासना, #गाजियाबाद कैसे चली गई तू? तेरी ख़ैर नहीं अब... धमकी देने वाले कायरों #असम में हूं, हिम्मत हो तो आ जाओ, नहीं तो कल #दिल्ली पहुंच रही हूं, डरती तो मैं तुम्हारे दिल्ली में बैठे बाप से भी नहीं फिर #UP वाला तुम्हारा बाप किस खेत की मूली है? जय श्रीराम,जय महाकाल,जय बजरंग बली.

 

Advertisement

इसके बाद गाज़ियाबाद पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. ट्वीट कर बताया-


वीडियो के आधार पर 153a 295a 505 एवं 504 IPC और IT एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर  विवेचना शुरू की गई.

कार्रवाई के लिए अलका लांबा ने गाज़ियाबाद पुलिस को शुक्रिया कहा. ट्वीट कर लिखा-


क़ानूनी कार्रवाई के लिए गाज़ियाबाद पुलिस का आभार. आशा करते हैं जल्द ही गिरफ़्तारी और जेल भेजे जाने की तस्वीरें भी पुलिस द्वारा शेयर की जाएंगी. जिन साथियों के प्रयास से यह कार्रवाई संभव हो पाई उन सबका दिल से आभार. आप सभी का साथ न्याय की इस लड़ाई को ज़रूर अंजाम तक पहुंचाएगा.

इसके बाद कई लोगों ने अलका लांबा का सपोर्ट करते हुए इस वीडियो को शेयर किया और यूपी पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.


Advertisement