The Lallantop

6 साल का लापता बच्चा परिवार, पुलिस किसी को नहीं मिला, खोजी कुत्ते ने डेढ़ घंटे में ढूंढ लिया

6 साल के एक लापता बच्चे को ढूंढने के लिए मुंबई पुलिस ने तकनीक, मुखबिरों और स्थानीय लोगों तक की मदद ली, इसके बावजूद भी जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एक खोजी कुत्ते की मदद ली. कुत्ते ने कुछ ऐसा किया कि बच्चे को खोज निकाला गया.

Advertisement
post-main-image
खोजी कुत्ते की मदद से लापता बच्चे को खोज लिया गया. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

मुंबई पुलिस का एक खोजी कुत्ता चर्चा में है (Mumbai Police Sniffer Dog). उसने एक लापता बच्चे को गुम होने के कुछ ही देर बाद ढूंढ निकाला. खबरें आईं कि पवई पुलिस थाना क्षेत्र में 6 साल का एक बच्चा लापता हो गया था. परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. खोजबीन शुरू की गई. थोड़ी ही देर बाद बच्चे को ढूंढ निकाला गया. खोजी कुत्ते ने जिस तरह ये काम किया उसकी खूब चर्चा हो रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था. काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो परिवार को चिंता हुई. उन्होंने आसपास के क्षेत्र में बच्चे को खोजना शुरू किया. बच्चा नहीं मिला तो परिवार ने पुलिस से मदद मांगी. पवई पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया और एक टीम बनाई. लेकिन बच्चे की खोजबीन में एक बड़ी चुनौती आई. उन्हें बच्चे का कोई CCTV फुटेज नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें: कुत्ते ने काटा तो एक-एक दांत के निशान पर चुकाने होंगे पैसे, मांस नोचा तो डबल मुआवजा

Advertisement

दरअसल झुग्गी झोपड़ी वाला इलाका होने के कारण आसपास कोई CCTV कैमरा लगा ही नहीं था. पुलिस ने मुखबिरों और स्थानीय लोगों से भी मदद ली. इसके बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो डॉग स्क्वाड को बुलाया गया. खोजी कुत्ते लियो को उस घर में ले जाया गया जहां बच्चा रहता था. कुत्ते को बच्चे का कपड़ा सुंघाया गया. लापता होने के पहले बच्चे ने जिस टी-शर्ट को पहना था, उसकी गंध के आधार पर कुत्ते ने बच्चे को खोज निकला. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस काम में उसे सिर्फ 90 मिनट लगे.

कपड़े की गंध मिलते ही कुत्ता लियो वहां पहुंचा जहां लापता बच्चा था. 6 साल के लापता बच्चे को अशोक टावर क्षेत्र में अंबेडकर उद्यान के पास पाया गया. परिवार को उनका बच्चा मिला गया. इस तरह खोजी कुत्ते लियो ने मुंबई पुलिस और बच्चे के परिवार की बड़ी मदद की. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में तकनीक की भी सहायता ली.

खोजी कुत्तों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है कि वे चीजों को उनकी गंध के जरिये ढूंढ लेते हैं. प्राकृतिक आपदा के वक्त भी खोजी कुत्ते गुमशुदा लोगों को खोजने में मदद करते हैं. इसके अलावा बम, विस्फोटक या ड्रग्स जैसी प्रतिबंधित और खतरनाक जैसी चीजों का पता लगाने के लिए भी खोजी कुत्तो की मदद ली जाती है. ब्लडहाउंड, पिट बुल, रॉट वीलर, जर्मन शेफर्ड, डाबरमैन पिन्स्चर, बुलमास्टिफ, हस्की, मालाम्यूट, वोल्फ हाइब्रिड जैसे कुत्तों की प्रजातियां दुनियाभर में पुलिस और सेनाओं के डॉग स्क्वाड में शामिल किए जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों को खूंखार बनाने में डॉग लवर्स ने भी कोई गलती की है?

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: उत्तरकाशी सुरंग से जिंदा लौटे मजदूर, आखिरी पलों में क्या हुआ?

Advertisement