The Lallantop

सीधी पेशाब कांड के पीड़ित ने क्यों कहा, 'आरोपी को छोड़ दो... मैंने झूठ बोला था'?

सीधी पेशाब कांड हालिया नहीं, 3 साल पुराना है.

post-main-image
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत के पैर धोए थे. (फ़ोटो/सोशल मीडिया/MP तक)

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने कुछ दिलचस्प जानकारियां दी हैं. उन्होंने बताया कि ये घटना 3 साल पुरानी है और इसकी शुरुआती जांच के दौरान उन्होंने पुलिस से कई झूठ बोले थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दशमत ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से झूठ बोला था कि वीडियो में जिस व्यक्ति को परेशान किया जा रहा है वो नहीं हैं.

आजतक से जुड़े हरी ओम की रिपोर्ट के मुताबिक दशमत रावत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि यह घटना 2020 में हुई थी. वो एक दुकान के बाहर बैठे थे. नशे की हालत में. उसी समय आरोपी प्रवेश शुक्ला सिगरेट पीते हुए उनके पास आया था. फिर उसने उनके ऊपर पेशाब कर दिया. घटना के वक्त वो उसका चेहरा नहीं देख पाए थे. MP तक से बातचीत के दौरान दशमत ने कहा, 

"जब वीडियो वायरल हुआ, तो मुझे पुलिस स्टेशन और फिर कलेक्टर के पास ले जाया गया. वहां मैंने बार-बार झूठ बोला कि मैं वो व्यक्ति नहीं हूं, जिसे वीडियो में परेशान किया जा रहा है. लेकिन जब आरोपी प्रवेश शुक्ला ने खुद अपराध कबूल कर लिया, तो मैंने इस पर विश्वास किया."

दशमत रावत ने राज्य सरकार से इस अपराध में शामिल आरोपियों को रिहा करने का भी आग्रह किया है और कहा है कि आरोपियों को अपनी गलती का एहसास हो गया है. दशमत ने आगे कहा, 

"मेरी सरकार से मांग है कि (आरोपी से) गलती हो गई है. अब प्रवेश शुक्ला को रिहा किया जाना चाहिए. अतीत में जो कुछ भी हुआ, उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है."

इस मामले में दशमत रावत का एक स्टाम्प पेपर भी सामने आया था. इसमें लिखा था कि उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, प्रवेश शुक्ला ने उन पर पेशाब नहीं किया है. वो वीडियो फर्जी और झूठा है. इस बात पर दशमत ने आजतक को बताया,

“मैं ज़्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं. जो स्टाम्प पेपर सामने आया है, उस पर धोखे से मुझसे दस्तख़त करवाए गए हैं.”

 दशमत रावत का स्टाम्प पेपर जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. (फ़ोटो/सोशल मीडियो)

पेशाब कांड में आरोपी प्रवेश शुक्ला को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था. उस पर एनएसए सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

वीडियो: पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोजर एक्शन के बाद, कौन चला रहा कैंपेन?