लंबे वक्त से फिल्मों से एक्ट्रेस श्रुति हासन अब एक वेब शो में नजर आएंगी. ये शो जो 'जेसन बॉन्ड' की सीरीज पर बेस्ड होगा. हाल ही में उन्होंने एनबीटी से बात की. इंटरव्यू में उन्होंने नेपोटिज्म पर भी बात की और फिल्में साइन न करने की वजह भी बताई.
कमल हासन की बेटी ने बता दिया कि पहली फिल्म में कैसे ब्रेक मिला?
सवाल नेपोटिज्म से जुड़ा था.

श्रुति ने कहा-
"नेपोटिज्म एक बड़ा मुद्दा है. इसपर बोलते हुए मुझे पता होना चाहिए कि मैं क्या कह रही हूं. मैं झूठ नहीं कहूंगी कि मैं खुद के दम पर इंडस्ट्री में आई और अपने बलबूते पर पहली फिल्म साइन की. ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुझे पहली फिल्म इसलिए मिली क्योंकि मैं कमल हासन और सागरिका हासन की बेटी हूं. लोगों का मुझमें इंटरेस्ट भी इसीलिए था. पहली फिल्म के बाद कुछ लोगों ने मुझे पसंद किया और कई लोगों को मेरा काम पसंद नहीं आया. हालांकि उसके बाद जो भी काम मुझे मिला, वो अपने दम पर मिला. मेरा करियर स्लो है क्योंकि मैंने खुद की गलतियों से सीखा है. लेकिन मुझे इस बात का भी गर्व है कि मैंने कभी अपने मम्मी-पापा से नहीं कहा कि मेरे लिए प्लीज इस डायरेक्ट या उस प्रोड्यूसर को कॉल करो."

छोटी बहन अक्षरा और पापा कमल हासन के साथ श्रुति.
श्रुति के अलावा उनके पिता कमल हासन, बहन अक्षरा और मम्मी सागरिका भी एक्टर-एक्ट्रेस हैं. अपने परिवार को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि परिवार में सभी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, तो हर वक्त फिल्मों की बात होती होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. हम नॉर्मल फैमिली की तरह हैं, जहां कोशिश की जाती है कि फिल्मों के अलावा हर टॉपिक पर बात हो.
फिल्मों से ब्रेक के बारे में उन्होंने कहा-
"मैंने एक साल का छोटा सा ब्रेक लिया था ताकि समझ सकूं कि मैं आखिर क्या और किस तरह का काम करना चाहती हूं. तभी मैं दोबारा म्यूजिक मेरी लाइफ में आ गया, जिससे मैं फिल्मों की वजह से दूर हो गई थी. मैंने एक हिंदी फिल्म की थी, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है. मैं सिर्फ फिल्में करने के लिए फिल्में साइन नहीं करना चाहती. मैं पूरे कमिटमेंट और फोकस के साथ फिल्में करना चाहती हूं."
साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर उन्होंने कहा कि वहां लोगों ने कॉन्टेंट सिनेमा और कमर्शियल सिनेमा में बैलेंस कर लिया है. ये बैलेंस सभी इंडस्ट्री में हो तो अच्छा होगा.
Video : धूम 4 फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी नहीं होंगे!