The Lallantop

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की बात आई, शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को झटका दे दिया!

Sharad Pawar का कहना है कि एक व्यक्ति हमारे गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हो सकता है.

post-main-image
शरद पवार ने कहा कि तीनों गठबंधन सहयोगी इस बारे में फ़ैसला लेंगे. (फ़ोटो - PTI)

महाराष्ट्र में साल 2024 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं. हलचल महा विकास अघाड़ी (MVA) खेमे में भी है. MVA में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं. शिवसेना (UBT) का कहना है कि आगामी चुनावों के लिए MVA को मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश करना चाहिए. वहीं, NCP(SP) प्रमुख शरद पवार ने इस बात को खारिज कर दिया है (Sharad Pawar on MVA’s chief ministerial candidate) . शरद पवार का कहना है कि गठबंधन ही सामूहिक चेहरा होना चाहिए.

29 जून को शरद पर कोल्हापुर में रिपोर्टस से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि संजय राउत ने उद्धव ठाकरे को MVA के मुख्यमंत्री पद के चेहरे क तौर पर पेश किये जाने की बात कही है. तब शरद पवार ने कहा,

“हमारा गठबंधन हमारा सामूहिक चेहरा है. एक व्यक्ति हमारे गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हो सकता है. सामूहिक नेतृत्व हमारा फॉर्मूला है. हमारे तीनों गठबंधन सहयोगी इस बारे में चर्चा करके फ़ैसला लेंगे.”

संजय राउत ने 29 जून को कहा था कि MVA को मुख्यमंत्री का चेहरा पेश करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बिना जाना MVA के लिए ख़तरनाक होगा. इससे पहले उन्होंने कहा था कि ठाकरे ने कोविड के दौरान राज्य को संभाला. लोगों ने उद्धव ठाकरे की लोकप्रियता के कारण MVA को वोट दिया. चुनाव में बिना चेहरे के जाना हमारी मदद नहीं करेगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्होंने लेफ़्ट पार्टियों को MVA गठबंधन में साथ आने की बात भी कही है. शरद पवार ने सभी लेफ़्ट पार्टियों और नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को MVA में शामिल होने की सलाह दी है. पवार का कहना है,

"हालिया लोकसभा चुनाव में भारतीय किसान और श्रमिक पार्टी, AAP और कम्युनिस्ट पार्टियों ने हमारी मदद की. हालांकि हम MVA में तीन भागीदार हैं, लेकिन हमें इन सभी दलों को शामिल करना चाहिए. सभी मोदी विरोधियों को MVA का हिस्सा होना चाहिए."

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में फिर सियासी भूचाल आने वाला है?

इससे पहले NCP(SP) नेता जयंत पाटिल ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान दिया था. पाटिल ने कहा था कि MVA के घटकों को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा से दूर रहना चाहिए. इसके बजाए राज्य में सत्ता कैसे हासिल हो इसका ध्यान रखना चाहिए.

वीडियो: 'जहां-जहां PM मोदी ने रोड शो-रैलियां की, वहां-वहां हम जीते'- शरद पवार का तंज