The Lallantop

शाहरुख खान अपना आधार कार्ड क्यों बांट रहे हैं?

बैठे बैठे क्या करें करना है कुछ काम. बहुत कर लिया आराम.

post-main-image
ये तो कुछ भी नहीं है
अमा हमको तो लगता था कि ये हीरो हिरोइन लोग कभी खाली बैठते ही नहीं होंगे. हमारे संपादक हमको मोटिवेटित करते हुए बताते हैं कि शाहरुख केवल 3-4 घंटे सोते हैं. इसीलिए इतने सफल हैं. मने आदमी के पास खाली बैठने का टाइम नहीं है. लेकिन शाहरुख भाई आज यानी 10 दिसंबर को एक घंटे से ज्यादा फोकट बैठे रहे. उनकी ट्विटर टाइमलाइन देखकर लगता है. और ये भी नहीं कि कोई पंगा कर लिया हो. दारू पीकर किसी को गरियाया हो. अपने फैन्स से अच्छी अच्छी बातें की हैं. एक बंदा तो शाहरुख का मोबाइल नंबर मांग लिहिस था. शाहरुख ने उसे आधार कार्ड तक देने का भरोसा दिलाया. एक भाई शायद फिटनेस फ्रीक है. उसने शाहरुख का दर्दे डिस्को गाना देख रखा है. वो भी 10 साल पहले. उसको आज याद आया कि शाहरुख से सिक्स पैक ऐब्स बनाने की टिप्स ली जाए. तो पूछ लिया और शाहरुख भाई ने जवाब भी दिया. लेकिन 2 महीने कुछ ज्यादा नहीं बोल दिया ;) ऐसे बहुत बकैती भरे सवाल जवाब हुए. पता चला कि शाहरुख #AskSRK स्कीम के तहत जवाब दे रहे थे. बाद में उठ के लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स में चले गए. ये तो #TedTalks का प्रचार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:

जायरा वसीम से छेड़छाड़ वाले मामले में लोगों के कमेंट घिना देने वाले हैं

वीभत्स वीडियोज़ के दौर में इन दादी को नाचते हुए देखना हमें कुछ राहत तो ज़रूर देता है

WWE के मैच में जिंदर महल ने ट्रिपल एच से जो कराया वो दिल खुश कर देगा