पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) करने के बाद भारत और पाकिस्तान (India- Pakistan) के बीच आधिकारिक तौर पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) के बीच फोन पर बात हुई है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने एक मीडिया आउटलेट से बातचीत में ये जानकारी दी है.
एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बात
Operation Sindoor के बाद अब खबर है कि भारत और पाकिस्तान ने बातचीत का चैनल ओपेन किया है. दोनों देशों के National Security Adviser ने आपस में बातचीत की है.

तुर्किए ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड ने 7 मई की देर रात को इस बातचीत की जानकारी दी. चैनल ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में किए गए भारतीय हमले के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला संपर्क था.
टीआरटी वर्ल्ड ने आगे बताया कि भारत के NSA अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष असीम मलिक के बीच हुई चर्चा की डिटेल अभी सामने नहीं आया है. उन्होंने दावा किया कि इस बातचीत को परमाणु शक्ति से लैस पड़ोसियों के बीच सैन्य टकराव के बढ़ते खतरे के बीच तनाव कम करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि अभी भारत या पाकिस्तान की ओर से इस बातचीत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
एयर स्ट्राइक के बाद से भारत पाक में तनाव
भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और POJK पर हवाई हमले की जानकारी दी. भारत ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहलगाम हमले की जांच में पाकिस्तान के साथ आतंकियों के संबंध उजागर हुए हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आधारित आतंकी माड्यूल्स के बारे में भारत की खुफिया निगरानी से संकेत मिला था कि भारत के खिलाफ आगे भी हमले हो सकते हैं, इसलिए इससे निपटना जरूरी समझा गया. उन्होंने आगे जानकारी दी कि पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित जम्मू और कश्मीर में नौ जगहों को निशाना बनाया गया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 7 मई को हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि भारत की कार्रवाई में 31 लोग मारे गए और 57 लोग घायल हुए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दुनिया भर के नेताओं ने भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया