The Lallantop

Jawan के गाने पर कृत्रिम पैर से लड़की ने ऐसा डांस किया, नयनतारा फेल हो गईं, Video वायरल

'Chaleya' शाहरुख खान की फिल्म Jawan का फेमस गाना है, विकलांग लड़की ने इसके हुक स्टेप्स कर दिए, देख लोग दंग

post-main-image
सुष्मिता के आर्टिफिशियल पैर लगा हुआ है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

Shahrukh Khan की आने वाली फिल्म Jawan ने लोगों के बीच जबरदस्त बज़ बनाया हुआ है. फिल्म का गाना 'Chaleya' भी रिलीज़ हो गया है. इसमें शाहरुख खान और नयनतारा की रोमांटिक जोड़ी नज़र आ रही है. इसे शिल्पा राव, अरिजीत सिंह और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है. इसे इंस्टाग्राम पर भी खूब पसंद किया जा रहा है. रील्स पर रील्स बन रही हैं. इसी गाने पर सुष्मिता चक्रवर्ती नाम की लड़की ने भी रील बनाई. सुष्मिता विकलांग हैं. और 'चलेया' गाने पर खूब गज़ब डांस कर रही हैं.

सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट @susmitac919 पर 20 अगस्त को इस वीडियो को शेयर किया है. हमने सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकांउट देखा. वो डांस के वीडियोज़ बनाती हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है. इंस्टाग्राम पर उनके 60 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. सुष्मिता के आर्टिफिशियल पैर लगा हुआ है. लेकिन फिर भी वो डांस करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. उनके इसी जुनून ने लोगों का दिल जीत लिया है. सुष्मिता ने 'चलेया' पर अपने डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

"चलेया अभी ट्रेंड कर रहा है."

आर्टिफिशियल यानी कृत्रिम पैर होते हुए भी सुष्मिता ने 'चलेया' गाने के हुक स्टेप्स किए. जिसकी लोगों ने तारीफ़ की. प्रेम नाम के यूजर ने लिखा,

"मुझे पता है दीदी आप बेस्ट हो."

एक यूजर ने डांस की तारीफ़ करते हुए लिखा,

"मुझे आपका डांस पसंद है."

एक यूजर ने लिखा,

"यह अपने आर्टिफिशियल पैर पर काबू पाने का अच्छा तरीका है."

उदय नाम के यूजर ने लिखा,

"दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की."

प्रीती नाम की यूजर ने लिखा,

"ब्यूटीफूल स्टेप्स. आपके लिए और अधिक सम्मान है मैम. क्या आप प्लीज़ इस गाने के लिए वर्कशॉप कर सकती हैं?"

इससे पहले सुष्मिता ने तमन्ना भाटिया के गाने 'कावला' पर भी डांस किया था. इस वीडियो को 5 मिलियन से भी ज़्यादा लोगों ने देखा था. ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 'जवान' के 'चलेया' गाने से पुराने रूप में लौटे शाहरुख, नया गाना 'ज़िंदा बंदा' से काफी बेहतर लग रहा है

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग देख लग रहा है 'पठान' का रिकॉर्ड टूटेगा