The Lallantop

शाहरुख खान के लिए दुखद खबर, चचेरी बहन नूरजहां का पाकिस्तान में देहांत

लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रही थीं.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान और परिवार के साथ नूरजहां. तस्वीर सोर्स- आउटलुक.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कजिन नूरजहां का 28 जनवरी को देहांत हो गया. नूरजहां पाकिस्तान के पेशावर में रहती थीं. जियो न्यूज से बात करते हुए नूरजहां के छोटे भाई मंसूर अहमद ने बताया कि वो लंबे वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. 52 साल की नूर पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल में रहती थीं. उनके पड़ोसी और शहर परिषद के पूर्व सदस्य मियां ज़ुल्फीकार ने इस खबर को कंफर्म किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख मां फातिमा खान और पिता ताज मोहम्मद खान के साथ नूरजहां उनके परिवार से मिलने दो बार पाकिस्तान जा चुके हैं. नूर और उनका परिवार भी शाहरुख खान से मिलने दो बार भारत आ चुका है. भारत में शाहरुख के अलावा उनके और भी रिश्तेदार हैं. जियो की न्यूज के मुताबिक नूरजहां पाकिस्तान में पॉलिटिक्स में एक्टिव थीं. नूरजहां जिला एवं शहर पार्षद भी रह चुकी हैं. उन्होंने 2018 के आम चुनाव में अपना नामांकन भी दाखिल किया था. हालांकि बाद में उसे वापस ले लिया था. सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान और नूरजहां की काफी तस्पीरें शेयर कर रहे हैं. फिलहाल नूरजहां या शाहरुख खान के परिवार की तरफ से सीधे तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Video : कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर हैरेसमेंट का आरोप, असिस्टेंट ने वीडियो जारी कर लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

Advertisement
Advertisement