The Lallantop

ट्रंप की जगह लेने को तैयार बैठे हैं जेडी वेंस? बोले- 'अगर प्रेसीडेंट को कुछ हुआ तो मैं...'

Donald Trump अगर अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो वे अमेरिकी इतिहास के सबसे Oldest President बन जाएंगे. हालांकि वे तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के लिए योग्य नहीं हैं, फिर भी ट्रंप ने बार-बार संकेत दिया है कि वे 2028 में इस रेस में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि वो राष्ट्रपति ट्रंप पूरी तरह से स्वस्थ हैं. (Reuters)

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) ने कहा है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति को कुछ हो जाता है तो वह उनकी जगह लेने को तैयार हैं. हालांकि उपराष्ट्रपति वेंस ने राष्ट्रपति ट्रंप के स्वास्थ्य से जुड़े अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पूरी तरह से स्वस्थ हैं. और उनके भीतर जबरदस्त ऊर्जा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यूएसए टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि डॉनल्ड ट्रंप अच्छी स्थिति में हैं. वे अपने कार्यकाल के बाकी हिस्से को पूरा करेंगे और अमेरिकी जनता के लिए शानदार काम करेंगे. 41 साल के जेडी वेंस अमेरिकी इतिहास के तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति हैं. 

उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप को कुछ हो गया तो वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं. उपराष्ट्रपति होने के नाते उन्हें हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं, तो वेंस ने कहा, 

Advertisement

मुझे नहीं लगता कि पिछले 200 दिनों में मिले अनुभव से बेहतर कोई ऑन द जॉब ट्रेनिंग हो सकती है. अगर कोई बड़ी त्रासदी होती है, तो मैं तैयार हूं.

डॉनल्ड ट्रंप अगर अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो वे अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन जाएंगे. हालांकि वे तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के लिए योग्य नहीं हैं, फिर भी ट्रंप ने बार-बार संकेत दिया है कि वे 2028 में इस रेस में शामिल हो सकते हैं. अमेरिका में कोई भी दो टर्म ही राष्ट्रपति रह सकता है. और डॉनल्ड ट्रंप का ये दूसरा टर्म है.

इस साल जनवरी में 78 साल और 7 महीने की उम्र में शपथ लेने के बाद ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए. उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनकी उम्र 2021 में पदभार ग्रहण करते वक्त 78 साल और दो महीने थी.

Advertisement
ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं

डॉनल्ड ट्रंप ने अक्सर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य का मजाक उड़ाया है. वो अक्सर उनको स्लीपी कहते हैं, लेकिन हाल के महीनों में उनके स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल उठे हैं. डॉनल्ड ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में सूजन दिखाने वाली कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज के सामने आने के बाद इस साल जुलाई में वॉइट हाउस ने बताया कि ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी नाम की एक बीमारी है.

ये भी पढ़ें - भारत के साथ जो हुआ, उसकी वजह यूक्रेन नहीं..., भारी टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप पर भड़के डेमोक्रेट्स

क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी पैर की नसों से जुड़ी हुई एक बीमारी है. इसमें पैर की नसें हर्ट तक ब्लड को ठीक से पंप करने में असफल रहती है, जिससे निचले अंगों में ब्लड जमा हो जता है. और सूजन, दर्द, त्वचा के रंग में बदलाव और खुले घाव जैसे लक्षण पैदा होते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ट्रंप के टैरिफ के लिए कितनी तैयार है मोदी सरकार? इंडियन इकॉनमी पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement