सोशल मीडिया और इंटरनेट जानकारी साझा करने का एक बहुत ही उपयोगी साधन है. बशर्ते इसे नियमों और नैतिकता के दायरे में रहकर किया जाए. इटली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) की एडिट की हुई कई तस्वीरें एक पोर्न वेबसाइट पर डाल दी गईं. पूरे इटली में इसे लेकर आक्रोश का माहौल है. इसके अलावा इटली की कई जानी-मानी महिलाओं और विपक्ष की नेता एली श्लाइन की भी एडिटेड तस्वीरें शेयर की गई हैं जिससे पूरे देश में रोष का माहौल है.
इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी बनीं डीपफेक का शिकार, फेक अश्लील तस्वीरें पॉर्न साइट पर वायरल
विपक्ष की नेता और तमाम मशहूर हस्तियों की इस तरह की तस्वीरों से इटली में फिर से महिलाओं के प्रति लोगों की मानसिकता पर बहस शुरू हो गई है.


ये सारी आपत्तिजनक तस्वीरें Phica नामक एक वेबसाइट पर अपलोड की गईं जिसके 7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार इटली की महिला नेताओं की ये सारी तस्वीरें किसी रैली, ओपन सोर्स, टीवी इंटरव्यू या किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म से ली गई हैं. कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जब ये महिलाएं बिकिनी पहन कर किसी बीच पर छुट्टी मना रही हैं. इन तस्वीरों को गलत तरीके से जूम कर के वेबसाइट के VIP सेक्शन में प्रदर्शित किया गया है.
कुछ दिन पहले मेटा ने बंद किया था अकाउंट, पत्नी की तस्वीरें करता था शेयरपीएम, विपक्ष की नेता और तमाम मशहूर हस्तियों की इस तरह की तस्वीरों से इटली में फिर से महिलाओं के प्रति लोगों की मानसिकता पर बहस शुरू हो गई है. कुछ दिनों पहले ही मेटा ने इसी तरह के एक और अकाउंट को बंद किया था. मिया मगोली (Mia Magolie) नाम के इस अकाउंट पर लोग अपनी पत्नियों और दूसरी महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें शेयर कर रहे थे.
फिका (Phica) इटली में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक टर्म है. लेकिन इस टर्म की अनैतिक माना जाता है. वजह यह है कि इस शब्द से महिलाओं को एक वस्तु के रूप में पेश करने की कोशिश की जाती है जो अपने आप में शर्मनाक है. 2005 में लॉन्च हुई ये वेबसाइट पहले भी कई बार सवालों के घेरे में रही है. हालिया घटना के बाद कई महिला नेताओं ने वेबसाइट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कई महिलाएं हैं शिकारइस मामले में सिर्फ प्रधानमंत्री मेलोनी ही नहीं बल्कि उनकी बहन आरियाना को भी फिका कांड में शिकार बनाया गया है. उनके अलावा इटली की मशहूर डायरेक्टर पाओला कोर्टेल्लेसी, राजनेता वलेरिया कैंपगना, अलेसिया मोरानी, अलेसैंड्रा मोरेट्टी और लिया क्वार्टरपेल्ले भी इस मामले में पीड़ित हैं. सभी लोगों ने मामला दर्ज करवा कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है. अलेसिया मोरानी ने इस पर आक्रोश जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा
ये अस्वीकार्य और अश्लील है. एक महिला होने के नाते मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं. दुर्भाग्य से, मैं अकेली नहीं हूं. हमें ऐसे पुरुषों के ग्रुप की रिपोर्ट करनी चाहिए जो गिरोह बनाकर काम करते हैं और कई शिकायतों के बावजूद सजा नहीं पाते. इन साइटों को बंद और प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. बहुत हो गया.
जुलाई में, इटली की सीनेट ने एक विधेयक को मंजूरी दी थी, जिसने पहली बार देश के क्रिमिनल लॉ में महिला-हत्या की कानूनी परिभाषा पेश की थी. जिसके तहत इसके लिए आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया, जबकि पीछा करने, यौन हिंसा और "रिवेंज पोर्न" जैसे अपराधों के लिए सज़ा बढ़ा दी गई.
वीडियो: पत्रकार ने तीन साल पहले इटली की पीएम मेलोनी का मजाक उड़ाया था, कोर्ट ने अब ये सज़ा दी है