The Lallantop

अब ज्योति मौर्या सामने आईं, 'अफेयर, पति की हत्या की साजिश', सब पर बोलीं

ज्योति ने , "मैंने पहले से ही तलाक का केस आगे बढ़ा रखा है."

Advertisement
post-main-image
ज्योति ने कहा कि ये केस पूरी तरह एकतरफा हो चुका है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. (तस्वीर साभारः इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या बीते कुछ दिनों से विवादों में हैं. उनके पति आलोक मौर्या ने बार-बार उन पर हत्या की साजिश और दूसरे व्यक्ति से संबंध रखने का आरोप लगाया है. अब इन आरोपों पर पहली बार ज्योति मौर्या ने अपनी बात रखी है. उन्होंने आजतक से बातचीत में बताया कि उनके और आलोक मौर्या का संबंध सही नहीं चल रहा है. दोनों के बीच कई दिक्कतें हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ज्योति मौर्या यूपी के कई विभागों में SDM के पद पर काम कर चुकी हैं. आजतक के मुताबिक ज्योति मौर्या इस समय वो बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. उन्होंने और उनके पति आलोक ने अलग-अलग आरोपों में एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराए हैं. आलोक मौर्या ने अवैध संबंध और हत्या की साजिश का, तो ज्योति ने दहेज की मांग और प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है.

आजतक से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव से बातचीत में ज्योति मौर्या ने बताया,

Advertisement

"मेरे पति के साथ चीजें सही नहीं चल रहीं, बहुत सारी दिक्कतें हैं. मैंने पहले से ही तलाक का केस आगे बढ़ा रखा है. मैं लीगल तरीके से तलाक केस में जा रही हूं. इससे इतर मेरा और कोई इरादा नहीं है."

वहीं पीसीएस अधिकारी बनने के बाद एक होमगार्ड कमांडेंट से संबंध रखने और पति की हत्या की साजिश करने के आरोप पर ज्योति ने कहा, 

"ये (संबंध) उनका (पति आलोक का) अपना नज़रिया है… ये (हत्या की साजिश) जांच का विषय है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. जहां जरूरी है वहां हमने अपनी बातें रखी हैं."

Advertisement

आलोक मौर्या ने अपने आरोपों के सबूत के तौर पर कुछ वॉट्सऐप चैट्स भी सार्वजनिक किए हैं. उन्होंने पुलिस को भी ये चैट्स भेजे हैं. इस पर ज्योति ने बताया,

"उस चैट को लेकर मैं पहले से ही अपने पति के खिलाफ IT एक्ट में FIR दर्ज करा चुकी हूं. ये चैट मई महीने का ही है. उसमें पुलिस जो भी तथ्य इकट्ठा करना चाहेगी करेगी."

आगे ज्योति मौर्या ने कहा,

"ये केस पूरी तरह एकतरफा हो चुका है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने पुलिस और न्यायपालिका को अपनी चीजें दे रखी हैं. मुझे पूरो भरोसा है कि मेरे साथ न्याय होगा."

ज्योति मौर्या ने पति आलोक पर प्रयागराज में केस दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आलोक और उनके ससुराल वाले उनसे दहेज मांगते थे और प्रताड़ित करते थे. ज्योति का दावा है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग भी की थी. अब वो आलोक से तलाक चाहती हैं. 

इससे पहले ज्योति के पिता ने आलोक मौर्या पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि आलोक ने ज्योति से झूठ बोलकर शादी की थी. दोनों की शादी का कथित कार्ड भी सामने आया है. पीसीएस अधिकारी के पिता ने आजतक के रोशन जायसवाल से बातचीत में बताया था कि आलोक ने खुद को पंचायत अधिकारी बताया था, जबकि वो सफाईकर्मी हैं.

Advertisement