प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग SCO के मंच पर एक साथ नजर आए. तीनों नेताओं को अनौपचारिक रूप से बातचीत करते हुए देखा गया और तीनों देशों ने एकजुट होने का संदेश दिया. इस बीच, भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक पोस्ट किया, जिसमें भारत और अमेरिका के दोस्ताना रिश्तों का जिक्र किया गया.
SCO में मोदी, पुतिन और जिनपिंग आए एक साथ, उधर अमेरिका ने कहा- 'भारत के साथ पुरानी दोस्ती...'
PM Modi China Visit Live: भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक पोस्ट किया, जिसमें भारत और अमेरिका के दोस्ताना रिश्तों का जिक्र किया गया. इस पोस्ट की टाइमिंग बता रही है कि अमेरिका, SCO Summit पर बारीकी से नजर रखे हुए है. पोस्ट में क्या कहा गया?


इस पोस्ट की टाइमिंग बता रही है कि अमेरिका, SCO समिट पर बारीकी से नजर रखे हुए है. सोमवार, 1 सितंबर को भारत में अमेरिकी दूतावास ने 'X' पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में कहा गया,
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. यह 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है. इनोवेशन और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच की स्थायी मित्रता ही है जो इस यात्रा को ऊर्जा प्रदान करती है.
वहीं, इस पोस्ट में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियों का भी बयान शामिल है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच गहरी दोस्ती हमारे संबंधों का आधार है.
रूस के साथ द्विपक्षीय बैठक
चीन के तियानजिन शहर SCO समिट संपन्न हो गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. यह बैठक ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए भारत पर पेनल्टी के तौर पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया गया है. जिससे भारतीय व्यापारियों को कुल 50% टैरिफ सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: SCO में शहबाज के सामने पाकिस्तान की किरकिरी, सदस्य देशों ने एक आवाज में पहलगाम हमले की निंदा की
चीन के साथ द्विपक्षीय बैठक
एक दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई थी, जो करीब 1 घंटे तक चली. मीटिंग में PM मोदी ने कहा कि भारत आपसी भरोसे और सम्मान के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं, चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि ड्रैगन (चीन) और हाथी (भारत) को एक साथ आना चाहिए. यह मीटिंग ऐसे समय में हुई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन और भारत पर भारी टैरिफ लगाया है.
वीडियो: पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच SCO Summit 2025 में क्या बात हुई?