The Lallantop

'भारतीय टीम इंग्लैंड से जानबूझकर हारी?' के उत्तर में सरफराज़ का कहा हर पाकिस्तानी को सुनना चाहिए

इंडिया और इंग्लैंड के उस मैच के अगले दिन पाकिस्तान में 'फिक्सिंग' से जुड़े कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे.

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार पर सरफराज ने प्रतिक्रिया दी.
विश्वकप के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है. पहले में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी तो दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा. फिर इन दोनों मैचों में जो टीम जीतेगी वो 14 जुलाई को विश्वकप ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होगी.
इस विश्वकप में एक तरफ भारतीय टीम सेमीफाइनल की तैयारी कर रही है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अपने देश लौट चुकी है. इस विश्वकप के तीन-चार मुकाबलों के बाद ये तुक्का लगाया जा रहा था कि पाकिस्तान की टीम 1992 वाले पैटर्न को फॉलो कर रही है. इसीलिए इस बार विश्वकप पाक टीम ही जीतेगी. हालांकि टीम सेमीफाइनल में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई.
पाकिस्तान टीम के क्वालिफाई नहीं होने के बाद लोगों ने इस तरह से 1992 वाले मैच पैटर्न का मज़ाक उड़ाया (तस्वीर-ट्विटर)
पाकिस्तान टीम के क्वालिफाई नहीं होने के बाद लोगों ने इस तरह से 1992 वाले मैच पैटर्न का मज़ाक उड़ाया (तस्वीर-ट्विटर)

खैर, पाकिस्तान के बाहर होने के बाद टीम की वतन वापसी हो गई. पाकिस्तान पहुंचने के बाद टीम के कप्तान सरफराज ने मीडिया बात की.  सरफराज ने कहा-
न तो मैं शर्मिंदा हूं और न ही कप्तानी छोड़ने के बारे में सोचा है. ये पीसीबी वाले सोचेंगे. हमने कड़ी मेहनत की. हम घर सिर्फ 2-4 प्वाइंट के साथ नहीं लौटे हैं, हमें 11 प्वाइंट मिले. ठीक है. हम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके, इसके लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
सरफराज अहमद ने 30 जून को हुए भारत-इंग्लैंड मुकाबले पर भी बात की. उनसे जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम इंग्लैंड से जानबूझकर हारी. जिस पर सरफराज़ ने कहा-
नहीं ऐसा कहना सही नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि भारत हमारी वजह से हारा. इंग्लैंड ने अच्छा खेल दिखाया.
वैसे इसी मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ, भारतीय टीम की हार हुई. इस मैच के अगले दिन पाकिस्तान में 'भारत-इंग्लैंड मैच फिक्स' से जुड़े कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. सरफराज अहमद ने इसके बाद पत्रकारों से भारत के खिलाफ हार पर भी बात की-
हम भारत से हारने से परेशान थे. हमें इस तरह की प्रतिक्रियाओं की ज़रा भी उम्मीद नहीं थी. पाकिस्तान को न केवल मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. बल्कि कुछ लोगों ने जैसा रिएक्ट किया वो बहुद ही दुखद थी. मॉल वाली घटना सिर्फ एक नहीं थी. ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हुआ. और भी खिलाड़ियों को ऐसी ही प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी. हमने टीम मैनेजमेंट को सारी घटना की जानकारी दी.
सरफराज ने ये भी कहा कि हार के बाद उन्होंने खिलाड़ियों को बुलाकर बात की, टीम की कमियों पर बात की, वहाब रियाज को चुना गया, फिर उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. इस जवाब के बाद सरफराज से टीम के चीफ सलेक्टर इंजमाम और कोच मिकी आर्थर के साथ मतभेदों को लेकर भी बात की. सरफराज ने कहा-
कोच मिकी आर्थर या फिर चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक या फिर किसी भी खिलाड़ी के साथ कोई समस्या या मतभेद नहीं था. उन्होंने कभी मेरे अधिकार में कोई इंटरफेयर नहीं किया गया. मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ किया लेकिन गलतियां हुईं और हम उस पर काम करेंगे.
लीग मुकाबला खत्म होने के बाद पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खाते में 11-11 प्वाइंट्स थे. चूंकि पाकिस्तान का रन रेट खराब था इसीलिए न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर गया.


वीडियो- वर्ल्ड से बाहर होने पर पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर आईसीसी के नियमों को ही कोसने लगे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement