The Lallantop

राजस्थान में बारावफ़ात का जुलूस निकला, "सर तन से जुदा" के नारे लगा दिए!

मुस्लिम संगठनों की तरफ से निर्देश दिया गया था कि बारावफात से जुड़े कार्यक्रमों में 'सर तन से जुदा' का नारा नहीं लगना चाहिए. लेकिन जोधपुर में इसकी अनदेखी की गई.

Advertisement
post-main-image
जोधपुर में निकाले गए जुलूस की तस्वीर. (आजतक)

राजस्थान के जोधपुर में मुसलमानों के एक जुलूस में कथित रूप से 'सर तन से जुदा' का नारा लगाया गया. रविवार, 9 अक्टूबर को देशभर में बारावफात का त्योहार मनाया जा रहा था. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर कई जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाले. जोधपुर में ऐसे ही एक जुलूस के दौरान 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए जाने की बात कही गई है. इसके बाद स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
बारावफात के जुलूस में 'सर तन से जुदा' का नारा

आजतक से जुड़े अशोक शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन से एक दिन पहले यानी 8 अक्टूबर को मुस्लिम संगठनों की तरफ से निर्देश दिया गया था कि बारावफात से जुड़े कार्यक्रमों में 'सर तन से जुदा' का नारा नहीं लगना चाहिए. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने इसे लेकर फरमान भी जारी किया था. कई जुलूसों में इस निर्देश का पालन किया गया. लेकिन जोधपुर में कथित रूप से इसकी अनदेखी की गई.

रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर के जिस पीपाड़ कस्बे में बारावफात के दौरान 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए उसे सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माना जाता है. बताया गया है कि जुलूस जिस समय हिंदू बाहुल्य वाले इलाके नयापुरा सुभाष कॉलोनी से गुजर रहा था, उसी दौरान कुछ युवकों ने ये नारा लगाया था. इसके बाद जुलूस आगे निकल गया.

Advertisement

बाद में नयापुरा सुभाष कॉलोनी के लोगों ने पीपाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें इस नारे के जरिये सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और हिंदुओं में डर पैदा करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत के बाद एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उसका नाम रौशन अली बताया है. पीपाड़ पुलिस थाने के एसएचओ प्रेमदान रत्नु ने आजतक को बताया कि रौशन अली से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जुलूस का वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस के पास मौजूद है.

यूपी: 12 साल बाद पत्नी पूजा बोली 'मैं हसीना' हूं, पति को ''सर तन से जुदा'' की धमकी दी

Advertisement
Advertisement