The Lallantop

पत्नी को ED का नोटिस आया तो संजय राउत बोले- मैंने BJP की फ़ाइल निकाली तो देश छोड़कर भागना पड़ेगा

बीजेपी पर आरोप लगाए तो जवाब भी मिला.

Advertisement
post-main-image
शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपनी पत्नी को ईडी का नोटिस भेजे जाने पर आगबबूला होकर प्रेस कांफ्रेंस की. बीजेपी और ईडी को जमकर भला बुरा सुनाया.
महाराष्ट्र की सरकार में चीफ मिनिस्टर है शिवसेना का, और शिवसेना का मुखपत्र सामना चलाने की जिम्मेदारी है संजय राउत पर. संजय राउत शिवसेना के सांसद और फायर ब्रांड पॉलिटिक्स के चलते-फिरते प्रतिनिधि हैं. वह हमेशा आपत्ति-विपत्ति का सामना खुलकर करने में भरोसा रखते हैं. वह भी नफा-नुकसान देखे बिना. इस बार उनके परिवार पर ईडी का संकट आया है. उनकी पत्नी के नाम ईडी यानी एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (प्रवर्तन निदेशालय) का नोटिस तामील हुआ है. ईडी रुपए-पैसे का हिसाब मांग रही है.
संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई से निपटने में अपना पुराना अंदाज दिखा रहे हैं. सोमवार दोपहर को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उससे पहले संडे को उन्होंने ये ट्वीट किया-
उनके इस ट्वीट से ही लोगों को अंदाजा लग गया कि संजय राउत प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या करने वाले हैं.
राउत बोले- मुझसे पंगा मत लेना, मैं नंगा आदमी हूं
पत्नी के नाम ईडी के समन से आगबबूला शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार को सीधे चेतावनी दे डाली. राउत ने कहा-
मैं इस तरह की चीजों से डरने वाला नहीं हूं. सियासी विरोध की वजह से मेरी पत्नी वर्षा राउत के नाम समन भेज गया है. ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. हम कानून का पालन करेंगे.
मुझसे पंगा मत लेना, मैं नंगा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं. मेरे पास भाजपा की फ़ाइल है. अगर उसे निकाला तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा. मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं. जल्द ही ईडी को दूंगा. इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा. तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है.
'10 साल पुराने केस पर भेजा नोटिस' संजय राउत ने ईडी के समन को राजनीतिक साजिश करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया-
ईडी ने 10 साल पुराना केस निकाला है. पत्नी और बच्चों को इस लड़ाई में मत खींचो, बाकी जो चाहो करो. हम मिडिल क्लास के लोग हैं. मेरी पत्नी टीचर है. पत्नी ने दोस्त से 50 लाख का कर्ज लिया था. राज्यसभा के हलफनामे में इसका जिक्र है. इनकम टैक्स में भी यह दिखाया गया है. यह छिपाई हुई बात नहीं है. इससे ईडी और बीजेपी को क्या तकलीफ है? इस देश में बीजेपी के लिए बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं. अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो उन्हें देश छोड़कर भागना होगा.
इसके साथ ही उन्होंने अपने बैंक के कागज भी मीडिया के सामने रखे. इसमें हिसाब-किताब समझाया गया था.
Sale(725)
संजय राउत की पत्नी को ईडी ने नोटिस भेजा तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में अपने बैंक स्टेमेंट दिखाए.

राउत ने BJP पर जमकर निशाना साधा
संजय राउत ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बीजेपी पर खूब हमले किए. एक के बाद एक आरोप लगाए. उन्होंने कहा-
हमारे परिवार वालों में किसी की संपत्ति 1600 गुना नहीं बढ़ी है. बीजेपी के नेताओं के घरवालों की आमदनी 1600 गुना बढ़ी है. पहले आप उन पर कार्रवाई करिये. बालासाहेब ठाकरे ने हमें सिखाया है कि सीधी लड़ाई लड़नी चाहिए. उद्धव ठाकरे ने भी यही बात मुझसे कही है. बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर मेरे पीछे है, उन्हें देखकर मैं आपको कहता हूं कि हम इसका जवाब देंगे, और यह आप पर भारी पड़ेगा.
मुझे शिवसेना और एनसीपी के 22 विधायकों की सूची दिखाई गई थी. मुझसे कहा गया था कि अगर मैंने इस सरकार की मदद की तो धीरे धीरे इन सभी के ऊपर ईडी या दूसरी एजेंसी कार्रवाई करेंगी. इसमें सबसे पहला नाम प्रताप सरनाईक का था. बीजेपी वाले पिछले एक साल से मिलकर यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि तुम इस सरकार को बचाने की कोशिश मत करो. हम इसे गिराना चाहते हैं. अलग अलग तरीके से धमकी और इशारे देकर भी मुझे डराने की कोशिश की गई, लेकिन मैं डरा नहीं, मैं उनका बाप हूं.
किस बात पर मिला पत्नी को नोटिस?
ED ने रविवार को संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को नोटिस भेजा. ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है और 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वर्षा राउत ने तकरीबन 50 लाख रुपए का लोन माधुरी राउत से लिया था. माधुरी  प्रवीण राउत की पत्नी हैं. प्रवीण राउत गुरुआशीष कंस्ट्रक्शनंस के डायरेक्टर हैं. यह एक कंपनी HDIL (Housing Development Infrastructure Limited) का ही एक हिस्सा है. HDIL वही कंपनी है, जिसने पीएमसी बैंक से भारी लोन ले रखा है और वापस नहीं किया है. ईडी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. संजय राउत के नजदीकी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था. प्रवीण राउत के अकाउंट से कुछ ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में होने का पता चला है. अब ED इस संबंध में जांच आगे बढ़ाना चाह रही है.
ED ऑफिस पर शिवसैनिकों ने लगाए बीजेपी के पोस्टर
दक्षिण मुंबई में ईडी के ऑफिस पर शिवसैनिकों ने अपना गुस्सा उतारा. उन्होंने ऑफिस के बाहर बीजेपी के पोस्टर लगा दिए. इन पोस्टरों पर लिखा हुआ था- भाजपा कार्यालय.
BJP बोली- किसी अच्छे डॉक्टर से दवा लें
भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना नेता को जवाब दिया. बीजेपी के प्रवक्ता और विधायक अतुल भातखलकर ने संजय राउत की प्रेस कॉन्फ्रेंस को हताशा का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और ईडी पर इल्जाम लगाने की बजाय वह अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का सबूत जनता और ईडी के सामने पेश करें. मुझे ऐसा लगता है कि आजकल राउत कंपाउंडर से भी दवा नहीं ले रहे हैं. मेरी उनको सलाह है कि अच्छे डॉक्टर से दवा लें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement