The Lallantop

वो तारीख भी आ गई, जब संजय दत्त फिर किसी फिल्म में दिखेंगे

संजय दत्त का यूपी के एक शहर से क्या कनेक्शन है, जल्द ही पता चलेगा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
संजय दत्त की नई फिल्म 'Bhoomi' का पोस्टर आ गया है. उमंग कुमार की ये पिक्चर है. 22 सितंबर 2017 को फिल्म रिलीज होगी. संजय दत्त जब इस फिल्म से जुड़े तो कहा था 'मुझे ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश थी जो मेरे व्यक्तित्व से काफी अलग हो, साथ ऐसी कहानी जो डिफरेंट होने के साथ साथ पावरफुल भी हो. फिल्म 'भूमि' भी ऐसी ही फिल्म बताई जा रही है. कहा जा रहा है बाप-बेटी की इमोशनल कहानी है.' https://twitter.com/KomalNahta/status/855656699742437377 'भूमि' संजू बाबा की कमबैक फिल्म है. कहां से लौटे हैं आपको पता है. 29 जनवरी को फिल्म का पहला शूट हुआ था काहे कि 29 जनवरी को संजय बड्डे होता है. उनको लगता है ये 29 उनका लकी नंबर है. फिल्म में आप जो जगह देखेंगे, वो आगरा होगी. काहे के 'भूमि' की कहानी बाप-बेटी के रिश्तों पर बनी है. तो बेटी भी चाहिए होगी. बेटी बनी हैं सायशा सहगल. ये वही हैं, जो अब से पहले अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें तेज बहादुर का नया वीडियो: इल्जाम साबित न करूं तो चौराहे पर जिंदा जला दो अचानक गर्मी बढ़ जाए तो दिमाग का इतना बुरा हाल हो जाता है! IPL में सबसे बड़े कन्फ्यूज़न को दूर कर गलती सुधार ली गई है प्रियंका की ‘बे-वॉच’ पामेला एंडरसन के बे-वॉच से हमेशा पीछे रहेगी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement