The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया ओपन वूमेन डबल्स: सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने जीता खिताब

दोनों खिलाड़ी जब भी खेल रहे हैं. जीत रहे हैं. जोड़ी दमदार होती जा रही है.

post-main-image
ऑस्ट्रेलिया ओपन वूमेन डबल्स का खिताब सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने  शुक्रवार को जीत लिया है. दोनों खिलाड़ी जब भी खेल रहे हैं. जीत रहे हैं. जोड़ी दमदार होती जा रही है. ये लगातार 36वां मुकाबला है, जो इस जोड़ी ने जीता है. https://twitter.com/AustralianOpen/status/692927462796320768 https://twitter.com/PTI_News/status/692973302210564096