ऑस्ट्रेलिया ओपन वूमेन डबल्स: सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने जीता खिताब
दोनों खिलाड़ी जब भी खेल रहे हैं. जीत रहे हैं. जोड़ी दमदार होती जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया ओपन वूमेन डबल्स का खिताब सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने शुक्रवार को जीत लिया है. दोनों खिलाड़ी जब भी खेल रहे हैं. जीत रहे हैं. जोड़ी दमदार होती जा रही है. ये लगातार 36वां मुकाबला है, जो इस जोड़ी ने जीता है. https://twitter.com/AustralianOpen/status/692927462796320768 https://twitter.com/PTI_News/status/692973302210564096