The Lallantop

490 रुपये में दो समोसा और एक कप चाय... एयरपोर्ट का ये बिल देखकर लोग सस्ता खाना गिनाने लगे!

अपनी तरफ तो दो समोसा और एक चाय 24 रुपये में हो जाता है.

post-main-image
तस्वीरें फराह खान के ट्विटर हैंडल से साभार है.

इस साल अप्रैल के आखिर में लद्दाख घूमने गया था. दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट थी. सुबह-सुबह की उड़ान थी. रातभर मैं और पत्नी बोर्डिंग के इंतजार में बैठे रहे. भूख लग आई तो एक समोसा खरीद कर खा लिया. काफी महंगा था. 70-75 रुपये. लेकिन सोचा, "कोई नहीं... भूख से थोड़ी राहत तो मिलेगी और वैसे भी एयरपोर्ट है." लेकिन अभी-अभी ट्विटर पर मुंबई एयरपोर्ट से जुड़ा एक फूड बिल देखा जिस पर काफी बहस छिड़ी हुई है.

फराह खान नाम की एक ट्विटर यूजर ने इस बिल की तस्वीर अपने हैंडल से शेयर की है. बिल भी किसका, एक अदरक वाली चाय, एक पानी की बोतल और साथ में दो समोसे. टैक्स लगाकर टोटल बिल बैठा 490 रुपये. अब ये महंगा है या जायज, इसी पर बहस चल रही है.

बिल को हरेक आइटम के हिसाब से देखें तो 160 रुपये की चाय पड़ी, पानी की बोतल 70 रुपये की है और एक समोसा हुआ 130 रुपये का. दोनों मिलाकर बने 260 रुपये. इस पर अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. कोई कह रहा है कि एयरपोर्ट का संचालन अपनेआप में बड़ा खर्चीला मामला होता है. इसलिए हर चीज की खरीद महंगी पड़ेगी ही. और अगर एक से ज्यादा आइटम लेंगे तो बिल भयानक रूप धारण करेगा ही. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि एयरपोर्ट पर भी कोई चीज कितनी महंगी होनी चाहिए, क्या एक चाय और दो समोसों का बिल करीब 500 रुपये होना ठीक है?

लेकिन ट्वीट के वायरल होने की वजह केवल बिल नहीं है. दरअसल फराह ने इसे ‘अच्छे दिन’ से जोड़ दिया है जो केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का चुनावी नारा रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में ये नारा दिया गया था. कुछ यूं था- "हम मोदी जी को लाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं." बिल की तस्वीर शेयर करते हुए इसी ओर इशार कर फराह ने लिख दिया,

"मुंबई एयरपोर्ट पर दो समोसों, एक चाय और एक पानी की बोतल के लिए 490 रुपये दिए. काफी अच्छे दिन आ गए हैं."

फराह खान खुद को पेशे से पत्रकार बताती हैं. उनके ट्वीट पर कई लोगों ने कॉमेंट किए हैं. एक शख्स ने कहा कि फराह ने एयरपोर्ट के बाहर फूड आइटम्स के दामों को अनदेखा किया है. उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,

"जानकारी के लिए ये पढ़ लीजिए कि क्यों एयरपोर्ट के अंदर और बाहर के एरिया में कीमतों में अंतर है. दूसरी बात, कीमतों में ये अंतर हमेशा से था चाहे मोदी सरकार हो या यूपीए सरकार. शर्म की बात है कि पत्रकारों के नाम पर लोग अपना एजेंडा चलाते हैं."

वहीं एक अन्य यूजर ने हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर मिलने वाले समोसों को ना केवल मुंबई एयरपोर्ट से बेहतर बताया, बल्कि दावा किया कि वहां केवल 15 रुपये में समोसा मिल जाता है. यूजर ने लिखा,

"इसी क्वालिटी में, बल्कि इससे बेहतर समोसा 15 रुपये में मिल जाता है. जरा सोचिए, एक लोकल मिठाई की दुकान इसमें भी प्रॉफिट कमा रही है. क्या आप नौ गुना ज्यादा दाम वसूलेंगे? ये मूर्खता है. इसका समर्थन नहीं किया जा सकता."

कुछ लोगों ने मजे भी लिए. अवनीश नाम के यूजर ने लिखा,

"एयरपोर्ट से निकल कर ई-रिक्शा लो. बाहर निकलते ही बाबा कैंटीन है. उधर 30 रुपये में इतना मिल जाएगा कि पेट में आएगा नहीं. इसके बाद ट्रेन पकड़ के निकल लेना जिधर भी जाना हो."

हिमाचल क्वीन नाम के हैंडल से कहा गया,

"बहन, टिकट खरीद ली है तो खाने पर भी खर्च कर लो."

वैसे इस बहस का हैदराबाद एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल ने खूब फायदा उठाया. जिन लोगों ने भी मुंबई एयरपोर्ट से तुलना कर उसकी तारीफ की, उनके ट्वीट के नीचे वो लिखता गया- थैंक्यू! थैंक्यू! थैंक्यू!

वीडियो: चीन से दो दिन पहले भारत लौटा, दिल्ली एयरपोर्ट से इस शहर में आया, अब निकला कोरोना पॉजिटिव!