
Sameer Wankhede के पिता पूजा करते हुए. (फोटो: इंडिया टुडे)
वानखेड़े परिवार की तरफ से जो तस्वीरें साझा की गई हैं, उनमें से एक तस्वीर समीर वानखेड़े के पिता की भी है. इस तस्वीर में समीर वानखेड़े के पिता हिंदू धार्मिक रीति-रिवाज में शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक दूसरी तस्वीर में समीर वानखाड़े की मां अपने पूरे परिवार के साथ पूजा कार्यक्रम में शामिल हैं. एक और तस्वीर में खुद समीर वानखेड़े पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Sameer Wankhede की मां एक पूजा कार्यक्रम में. (फोटो: इंडिया टु़डे)
इंडिया टुडे से जुड़े पंकज उपाध्याय के मुताबिक इन तस्वीरों के बारे में बात करते हुए वानखेड़े परिवार के एक सदस्य ने कहा,
"हमारा परिवार एक आदर्श और धर्मनिरपेक्ष परिवार है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. देश की सेवा करना भी हमारे लिए एक धर्म है. भारतीय संविधान ने हमें जो मूल्य दिए हैं, हम उन्हें ही आगे बढ़ा रहे हैं."नवाब मलिक पर आरोप लगाते हुए वानखेड़े परिवार के एक दूसरे सदस्य ने इंडिया टुडे को बताया,
"नवाब मलिक घटिया किस्म की राजनीति कर रहे हैं. हम ये फोटो केवल इसलिए जारी कर रहे हैं क्योंकि हम बताना चाहते हैं कि धर्म हमारे परिवार के लिए कभी कोई मुद्दा नहीं रहा. हमने कभी नहीं सोचा था कि अपने धार्मिक विश्वासों को लेकर हमें इस तरह से सफाई देनी पड़ेगी. हमारे घर का माहौल वैसा ही है, जैसा कई बॉलीवुड घरों में है. ये तस्वीरें बस उसकी तस्दीक करती हैं."इससे पहले नवाब मलिक ने 21 और 22 नवंबर की दरमियानी रात को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो लगाई. फोटो में कथित तौर पर समीर वानखेड़े निकाहनामे पर साइन करते दिख रहे हैं. नवाब मलिक ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- कबूल है, कबूल है, कबूल है... ये क्या किया तूने समीर दाऊद वानखेड़े?
मलिक ने इसके बाद 22 नवंबर को सुबह 8 बजे एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने पहले वाली फोटो के साथ कथित निकाहनामे की भी फोटो लगा दी.

Sameer Wankhede के परिवार की तरफ से जारी की गई एक फोटो में परिवार क सदस्य पूजा में भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. (फोटो: इंडिया टुडे)
उनके इन दावों के चलते समीर वानखेड़े के पिता ने उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा भी दायर किया हुआ है. खबर है कि इसी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े और उनके परिवार को राहत दी है. उसने कहा है कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक ने 'दुर्भावना और घृणा के भाव के साथ' समीर वानखेड़े और उनके परिवार के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले हैं. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक जस्टिस माधव जमदार ने कहा कि नवाब मलिक को कुछ भी पोस्ट करने से पहले विचार करना चाहिए. हालांकि कोर्ट ने साफ किया कि वो वरिष्ठ NCP नेता को ट्वीट करने से नहीं रोक रहा.