उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला को उसके पति ने महज इसलिए ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) दे दिया, क्योंकि वो संभल हिंसा (Sambhal Violence) से जुड़ा एक वीडियो देख रही थी. वीडियो देखकर महिला ने पुलिस के काम की तारीफ कर दी. ये तारीफ उसके पति को नागवार गुजरी और वो भड़क गया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के दौरान उसने अपने पति पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद SSP मुरादाबाद ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
संभल हिंसा का वीडियो देख रही पत्नी ने कर दी पुलिस की तारीफ, पति ने दे दिया तीन तलाक
Sambhal Mosque Violence: संभल हिंसा से जुड़ा एक वीडियो देखकर महिला ने पुलिस के काम की तारीफ कर दी. ये तारीफ उसके पति को नागवार गुजरी और वो भड़क गया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.

आजतक की खबर के मुताबिक, ये मामला मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके लाजपत नगर का है. पुलिस के मुताबिक, निदा नाम की महिला ने अपने पति एजाजुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में निदा ने कहा,
“मैं यूट्यूब पर संभल हिंसा से जुड़े वीडियो देख रही थी. जिसमें पुलिस हिंसा करने वालों से अपना बचाव करते दिख रही थी. मुझे ये वीडियो देखता देख मेरा पति भड़क उठा और कहने लगा तू काफिर है. मैंने उसके जबाब में कहा कि अगर कोई पुलिस को पत्थर मारेगा तो पुलिस को भी अपने बचाव का पूरा अधिकार है. इस बात से वो नाराज हो गए और मुझे तीन तलाक दे दिया.”
इस मामले में निदा के वकील अभिषेक शर्मा का कहना है,
“अभिव्यक्ति की आजादी सबको है. ये महिला (निदा) संभल में हुए पुलिस पर पथराव का वीडियो देख रही थी जिसमें इनके द्वारा पुलिस का समर्थन किया गया. इस बात पर इनके पति ने इनको काफिर कहकर ट्रिपल तलाक दे दिया."
इस पूरे मामले पर SP (सिटी) कुमार रणविजय सिंह ने कहा है,
“लाजपत नगर थाना कटघर क्षेत्र की एक महिला है, जिन्होंने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया है. उसमें उन्होंने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वो संभल प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो देख रही थी और पति ने उसको देखने से मना कर दिया. इसके बाद वो नहीं मानी तो उसे तीन तलाक दे दिया. हम इस मामले में FIR दर्ज कर रहे हैं.”
SP (सिटी) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महिला ने अपने पति के ऊपर मारपीट और छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए हैं और इसके अलावा उसने अपने पति के परिवार के अन्य सदस्यों पर भी आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच की जाएगी और सबूतों के आधार पर कार्रवाई होगी.
संभल में बीते 24 नवंबर को तब हिंसा भड़क उठी थी. जब स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे करने के लिए एक टीम मस्जिद पहुंची. टीम पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भी आगजनी शुरू कर दी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे.
वीडियो: संभल हिंसा के मुद्दे पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बोले- 'भाईचारे को गोली मारने का काम...'