दबंग 3 ट्रेलर रिएक्शन: सलमान खान के फैंस के लिए ट्रीट लग रही है फिल्म
'दबंग 3' पर ऐसे-ऐसे मीम्स बन रहे हैं जिन्हें देखकर खुद सलमान भी चकरा जाएंगे
फिल्म के ट्रेलर से भी ज्यादा वायरल हो रहे हैं ये मीम.

'दबंग 3' के पोस्टर में दिसंबर की गलत स्पेलिंग को लेकर बनाया गया मीम.
'दबंग 3' का ट्रेलर आ चुका है. और लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि ट्रेलर कुछ गड़बड़ियों के साथ रिलीज हुआ, जैसे दिसंबर स्पेलिंग. ट्रेलर में ये स्पेलिंग ठीक है, लेकिन लास्ट वाले क्रेडिट प्लेट में दिसंबर की स्पेलिंग ‘DECEMBER’ की बजाय ‘DECEMEBER’ लिखी हुई है. लेकिन लोग ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं. यूट्यूबर पर इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं. और 23 अक्टूबर से अभी तक इसे दो करोड़ 72 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ लोग इसे बकवास बता रहे हैं. और डायलॉग्स, सीन्स और एक्टिंग वगैरह को लेकर क्रिटिसाइज किया जा रहा है. यानी लोगों से दोनों तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. अब तीसरी कैटेगिरी है थोड़ी अलग. और कुछ क्रिएटिव भी. ये लोग इस फिल्म को लेकर मीम बना रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. पहले तो ट्रेलर देख लें, ताकि मीम से कनेक्ट करना आसान रहेगा : अब आती है मीम्स की बारी.
'दबंग 3' के डायरेक्ट हैं प्रभुदेवा. फिल्म में सलमान और सोनाक्षी के अलावा कई सारे एक्टर्स देखने को मिलेंगे. मक्खनचंद पांडे के रोल में अरबाज़ खान और रज्जो पांडे के रोल में सोनाक्षी सिन्हा. विनोद खन्ना की डेथ के बाद अब चुलबुल के पिता प्रजापति पांडे का रोल प्रमोद खन्ना करेंगे. प्रमोद, विनोद खन्ना के भाई हैं. फिल्म में मुख्य तौर पर दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे. पहली हैं, एक्टर-फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर. साई इस फिल्म में चुलबुल के जवानी के दिनों की गर्लफ्रेंड खुशी का रोल कर रही हैं. सोनू सूद और प्रकाश राज के बाद इस फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार सुदीप. फिल्म 20 दिसबंर 2019 को रिलीज होगी.