
सलमान के बड्डे पर किसने ली दीपिका की मौज?
पचासवें बर्थडे की पार्टी में सलमान और जेनीलिया ने इस तरह उड़ाया दीपिका का मजाक!
Advertisement

Source: Youtube/Viral Bollywood Entertainment
इस जलमदिन के साथ सलमान की वो उम्र हो गयी है जिस उम्र में अवस्थी जी अपनी बड़ी बेटी ब्याह चुके होते हैं. लेकिन सलमान हैं कि अभी तक लौंडे बने हुए हैं. बर्थडे की बड़ी सारी फोटो आयीं. और एक थी उनमें से ऐसी, जो दीपिका पादुकोण की टांग खींचने के लिए ली गई. देखते हैं सलमान का बर्थडे तस्वीरों में. ये काटा सल्लू भाई ने केक. जिसपर सलमान की तस्वीरों का कोलाज था. उनके कूकुर का भी फोटू था. तीन फ्लोर का केक था चॉकलेट वाला. मोहल्ला भर खा सकता था उसमें. https://twitter.com/BSKFanClub/status/681086417007558656 उन्होंने अपने बर्थडे की पार्टी दी उनके पनवेल में बने फार्महाउस पर. हमारे अवस्थी जी भी इतना खर्च नहीं किए होंगे अपनी बेटी की शादी में. https://twitter.com/BSKFanClub/status/681120722710728704 https://twitter.com/BSKFanClub/status/681119259137687553 https://twitter.com/BSKFanClub/status/681119095060729857 और अब वो मोमेंट जब सलमान और जेनीलिया ने मिलकर लिए दीपिका पादुकोण के मजे. वो फोटू तो याद ही होगी. जो दीपिका ने विन डीजल की गर्दन पकड़ कर खिंचाई थी. जेनीलिया ने सलमान के साथ बनाया उसका स्पूफ. https://twitter.com/viralbollywood/status/681045165105004546 और ये थी असली फोटो.
सलमान का बर्थडे दोस्तों के साथ साथ फैन्स के लिए भी खास होता है. ये देखिये कैसे इस फैन ने सलमान के लिए अपना प्यार जताया. https://twitter.com/ANI_news/status/680947518750916610 और बहुत से फैन्स पहुंच गए रात 12 बजे उन्हें विश करने उनके घर. https://twitter.com/ANI_news/status/680942421383839744 फैन्स के साथ साथ मीडिया की भीड़ भी पहुंची. तो सलमान पहुंचे सबका प्यार कुबूल करने. https://twitter.com/BSKFanClub/status/681125368447668224 स्टार्स को तो खाने को मिला केक और बढ़िया खाना. और फैन्स को? फैन्स को मिला सलमान खान की दुकान का पता. एक थैंक यू के साथ. https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/681070464572100608

Advertisement
Advertisement
Advertisement