रिंकू ने इसी साल फरवरी में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (MSBSHSE- Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) से 12वीं के इम्तिहान में अपीयर हुई थीं. अब उसका रिज़ल्ट आया है. और इसमें उन्होंने 650 में से 533 नंबर यानी 82 परसेंट स्कोर किया है. उन्हें मराठी और हिस्ट्री के पेपर में 86 नंबर, जॉग्रफी में 98, पॉलिटिकल साईंस में 83, इकोनॉमिक्स में 77 और एनवायरनमेंट एजुकेशन में (50 में से) 49 नंबर मिले हैं. हालांकि दसवीं बोर्ड इग्ज़ाम में रिंकू ने 66.4 परसेंट स्कोर किया थी. उस लिहाज़ से ये काफी बेहतर रिज़ल्ट है.

फिल्म 'सैराट' कास्ट सिस्टम और ऊंच-नीच वाली धारणा के बारे में थी. इसमें रिंकू ने एक ऊंची जाति के नेता की बेटी का रोल किया था.
नागराज मंजुले ने जब रिंकू को अपनी फिल्म 'सैराट' के लिए साइन किया था, तब वो स्कूल में थीं और उनकी उम्र मात्र 13 साल थी. अपने तीन साल के एक्टिंग करियर में रिंकू अब तक तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 'सैराट' के बाद 2017 में उन्होंने उसी फिल्म के कन्नड़ रीमेक 'मनसु मल्लिगे' में भी लीड रोल किया था. इसके बाद वो एक और मराठी फिल्म 'कागर' में नज़र आई थीं. अपनी अगली फिल्म में वो एक बार फिर नागराज मंजुले और आकाश ठोसर के साथ काम कर रही हैं. अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लेकर बन रही इस फिल्म का नाम 'झुंड' होगा. ये नागराज की हिंदी भाषा की पहली फिल्म होगी.

फिल्म 'सैराट' के एक सीन में आकाश और रिंकू.
अगर 'सैराट' के मराठी और हिंदी वर्ज़न में अंतर की बात करें, तो ये अंतर बहुत बड़ा है. 'सैराट' जहां 4 करोड़ रुपए में बनकर 110 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर गई थी, वहीं 'धड़क' का प्रोडक्शन कॉस्ट 50 करोड़ था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 110 करोड़ के ही आसपास था. ये फिगर इस फैक्ट को बताने के लिए काफी है कि धड़क हिट तो हो गई लेकिन 'सैराट' वाली सफलता को दोहरा नहीं पाई.
वीडियो देखें: कैसे दीपिका, कंगना, सोनम, ऐश्वर्या समेत ये एक्ट्रेस Cannes 2019 में घूमकर खूब पैसे कमा रही हैं?