पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala Murder) की हत्या को लेकर भले ही लॉरेंस बिश्नोई का कहना हो कि उसका इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के कथित भांजे सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) ने खुद सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का दावा किया है. सचिन बिश्नोई ने ये दावा एक चैनल के पत्रकार से हुई फोन पर बातचीत के दौरान किया.
"मैंने मारी मूसेवाला को गोली, लॉरेंस बिश्नोई मेरा मामा" - दावा करने वाला शख्स कौन?
'एक से एक टॉप क्लास, हॉलीवुड फिल्मों में जो देखते हो, वो हथियार हैं हमारे पास'

न्यूज़-18 से जुड़े आनंद तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन ने उन्हें फोन किया. इस दौरान उसने बताया कि वह भी फजिल्का के उसी गांव का रहने वाला है, जहां लॉरेंस बिश्नोई का घर है. सचिन के मुताबिक वह लॉरेंस बिश्नोई को अपना आदर्श मानता है, और वो उसका भांजा है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर क्या बताया?खुद को सचिन बिश्नोई बताने वाले शख्स ने आनंद तिवारी से वर्चुअल नंबर पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि उसने खुद अपने हाथों से सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी हैं. सचिन बिश्नोई ने कहा,
'अभी और भी टारगेट हैं''हमने मोहाली में हुए विक्की मिद्दूखेड़ा भाई के मर्डर का बदला लिया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या कोई पब्लिसिटी स्टंट या फिरौती के मकसद नहीं की गई है. हमारा मकसद सिर्फ बदला लेना था. यह बात जग जाहिर है कि सिद्धू मूसेवाला ने ही हमारे भाई विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या करवाई थी. उस मामले में जो भी शूटर पकड़े गए थे उन्होंने कबूला था कि इसने ही (सिद्धू मूसेवाला ने ही) उन्हें रहने के लिए जगह दी थी. दिल्ली पुलिस ने भी मीडिया के सामने उसका नाम रखा था. फिर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, हमने इन्तजार भी किया कि पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करे, लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो फिर हमने उसको मारा.'
सचिन बिश्नोई ने आगे कहा,
'गोल्डी बराड़ मेरे बड़े भाई हैं, उनके भाई गुरलाल बराड़ की हत्या में भी मूसेवाला का हाथ था. हमारे भाइयों की हत्या में जिन लोगों का हाथ था उन्हें हमने मार दिया है. जो बचे हैं उन्हें भी जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा. हमारे ये टारगेट आपको जल्द पता चल जाएंगे.'
खुद को सचिन बिश्नोई बताने वाले इस शख्स ने ये भी कहा कि ये बात फैलाई जा रही है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई. ये बात बिलकुल भी सही नहीं है, वर्चस्व के लिए हत्या नहीं करवाई गई, अपने भाइयों की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला को मारा गया. सचिन बिश्नोई ने फोन पर हुई बातचीत में ये दावा भी किया कि उसके गैंग के पास हॉलीवुड की फिल्मों जैसे अत्याधुनिक हथियार हैं.

हालांकि, क्राइम तक के सुनील मौर्य के मुताबिक फोन पर न्यूज़-18 के पत्रकार आनंद तिवारी से बात करने वाला व्यक्ति सचिन बिश्नोई ही है, इसकी पुलिस ने भी नहीं की है. इस बातचीत से पहले भी सचिन बिश्नोई नाम के व्यक्ति ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बात कबूल की थी.
वीडियो देखें - लॉरेंस बिश्नोई की कहानी