The Lallantop

'सांड की आंख' में तापसी-भूमि का मेकअप नकली क्यों था, इस बारे में फिल्म बनाने वालों ने शॉकिंग बात बताई है

55-60 साल की हीरोइनों ने जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स से कहा वो गले नहीं उतरती.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'सांड की आंख' की प्रोडूसर निधि परमार ने अपने एक बयान से बॉलीवुड की मानसिकता का खुलासा किया है.
15 अप्रैल को अनुराग कश्यप की प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'सांड की आंख' का फर्स्ट लुक (पोस्टर) जारी किया गया. इस पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर, बूढ़ी, घाघरा-शर्ट पहने, माथे पर दुपट्टा और हाथ में पिस्तौल लिए खड़ी हैं. ये भी लिखा है कि ‘तन बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता’. दरअसल, ये फिल्म देश की सबसे उम्रदराज़ महिला शूटर्स की लाइफ पर बेस्ड है. इन धुरंदर 60 साल की महिलाओं के नाम - चंद्रो और प्रकाशी तोमर है. जिनका किरदार 31 साल की तापसी और 29 साल की भूमि निभा रही हैं. जैसे ही इस फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर उतरे. लोगों ने तबियत से इन्हें क्रिटिसाइज़ करना शुरू कर दिया. किसी ने कहा, एक्ट्रेसेस का मेकअप फेक लग रहा है. तो किसी ने कहा, बड़ी उम्र की मंझी हुई एक्ट्रेसेस को लेना चाहिए था. कम शब्दों में कहें तो लोगों का कहना था कि मेकर्स को कहानी को ध्यान में रखते हुए, किरदारों की उम्र के हिसाब से कास्टिंग करनी चाहिए थी.   फिल्म के पोस्टर पर बारिश की तरह आई इन आलोचनाओं को देखते हुए, अब फिल्म की को-प्रोड्यूसर निधि परमार ने सभी निंदकों को चुप करा देने वाला जवाब दिया है. ये जवाब फिल्म इंडस्ट्री की मानसिकता को दर्शाने वाली एक निराशाजनक बात बताता है. निधि कहती हैं-
"हमारी टीम ने करीब 15 सीनियर एक्टर्स को इस रोल के लिए अप्रोच किया था क्योंकि हमें लगा कि इससे फिल्म ज़्यादा रियल और कन्विंसिंग लगेगी. मगर ज़्यादातर ने इन भूमिकाओं को निभाने से मना कर दिया क्योंकि वो अनग्लैमरस अवतार में नहीं दिखना चाहती थीं, या उन्हें लगा कि वो इसमें होने वाली फिज़िकल प्रिपरेशन के लिए तैयार नहीं हैं."
लेकिन उन्होंने उन एक्ट्रेस का नाम नहीं बताया. साथ ही उन्होंने कहा,
"यहां तक ​​कि यंग एक्ट्रेसेस की भी यही चिंता थी. भूमि और तापसी ने ये रोल निभाने में बहुत हिम्मत दिखाई है जो उनकी एक्चुअल उम्र से लगभग दोगुनी है."
#इस सब पर तापसी और भूमि ने लॉजिकल बात की है
फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर तापसी पन्नू ने कहा है,
"मैंने 30 साल की होने के बाद एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल किया है और तब तो किसी ने भी मुझसे सवाल नहीं किया. इसे एक मुद्दा बनाने के बजाय लोगों को आश्चर्य होना चाहिए कि हमने (तापसे और भूमि) इन भूमिकाओं को लिया क्योंकि ऐसे कुछ ही एक्टर्स हैं जो स्क्रीन पर अपनी उम्र से बड़े दिखने का रिस्क उठाते हैं."
वहीं भूमि पेडनेकर बोलीं-
"पास्ट में, एक्टर्स ने अपनी उम्र से ज़्यादा उम्र के किरदार सफलतापूर्वक निभाए हैं. फिल्म 'सारांश' में अनुपम खेर और फिल्म 'मदर इंडिया' में नरगिस जी इसके महान उदाहरण हैं. अगर हम अपनी उम्र से कम उम्र के किरदार निभा सकते हैं, तो बड़ी उम्र के किरदार क्यों नही प्ले कर सकते?"
# ये फिल्म आ कब रही है?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की काफी शूटिंग पूरी हो चुकी है. अभी तक रिलीज़ की एक्जैक्ट डेट तो नहीं बताई गई है लेकिन इसे 2020 वाली दीवाली पर थिएटर्स में उतारने की तैयारी है.
Video: कॉलेज टाइम में Taapsee Pannu से लड़के इसलिए डरते थे | The Lallantop

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement