महान मनोवैज्ञानिक सिग्मंड फ्रायड की एक बड़ी मशहूर पंक्ति है, ‘एक दिन वषों का संघर्ष बेहद खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा’. ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली रूबी प्रजापति के साथ. आर्थिक तंगी और शारीरिक परेशानियों को मात देकर रूबी ने UG NEET की परीक्षा पास की है. और अब उनका दाखिला दिल्ली के सफदरजंग वर्धमान मेडिकल कॉलेज में हुआ है.
ऑटो ड्राइवर की बेटी का सफदरजंग मेडिकल कॉलेज में हुआ एडमिशन, पिता के दोस्त ने कराई थी कोचिंग
Ruby Prajapati ने गुजरात के एक छोटे से गांव से निकलर UG NEET की परीक्षा पास की है. और अब उनका दाखिला देश के मशहूर सफदरजंग वर्धमान मेडिकल कॉलेज में हुआ है.

रूबी के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पिता ऑटो चलाते थे. जिससे घर का खर्चा चलता था. उनके पास रूबी को कोचिंग दिलाने के पैसे नहीं थे. ऐसे में रूबी के पिता के एक दोस्त ने उसकी 1 साल की कोचिंग का खर्चा उठाया. जिसके बाद रूबी नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस में दाखिला लेने में सफल रहीं. लेकिन इसके पहले के चार प्रयासों में वो असफल रही थीं. रूबी बताती हैं कि वो एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त थीं. एक तरफ उनकी नीट की तैयारी चल रही थी और दूसरी तरफ उनका इलाज चल रहा था. लेकिन 2018 में रूबी इस बीमारी से पूरी तरह से स्वस्थ हो गईं. और इसके बाद उन्होंने तय किया कि अब डॉक्टर बनकर ही रहना है.
एक हादसे ने डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित कियादरअसल 9 साल पहले रूबी प्रजापति के छोटे भाई की बीमारी से मौत हो गई थी. उनकी मां को लगता था कि अगर उसे अच्छा इलाज मिला होता तो शायद वह बच जाता. उनका परिवार गरीब था. इसलिए उसे बेहतर इलाज नहीं मिला. उस घटना के बाद रूबी की मां ने उनको डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित किया. साथ ही रूबी के गांव में मेडिकल सुविधाओं का अभाव है. गांव में मेडिकल सुविधाओं की कमी ने भी उन्हें डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें - एकनाथ शिंदे: एक ऑटोरिक्शा चालक के महाराष्ट्र का सीएम बनने की कहानी
यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं रूबीरूबी प्रजापति एमबीबीएस की छात्रा होने के अलावा एक YouTuber भी हैं. YouTube पर उनके 14.9 K (लगभग 15 हजार के आसपास) सब्सक्राइबर हैं. अपने वीडियोज में रूबी अपनी डेली लाइफ के व्लॉग के साथ-साथ UG NEET क्रैक करने के तरीके के बारे में भी बताती हैं.
वीडियो: सेहतः बारिश में कानों में इन्फेक्शन का खतरा ज़्यादा, डॉक्टर से जानिए बचें कैसे?