The Lallantop

लूट का नया तरीका! लड़की के कपड़े पहनकर ट्रक रुकवाते, झाड़ियों के पीछे ले जाते, फिर पूरा गैंग मिलकर...

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाने वाले एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. इनका एक सदस्य लड़की बनकर ट्रक रुकवाता था और फिर बाकी सदस्य लूटपाट को अंजाम देते थे.

post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में लड़की बनकर लूटने वाला गैंग (फोटो - आजतक)

राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. गिरोह का एक सदस्य लड़की बनकर ट्रक ड्राइवरों को फंसाता था और फिर झाड़ियों में ले जाकर लूटपाट करता था. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर के गोवर्धन विलास थाने पर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश खरपीणा इलाके में लूट की योजना बना रहे हैं. जब पुलिस ने छापेमारी की तो पाया कि कुछ लड़के झाड़ियों में छिपकर बैठे हैं और लूट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया. 

मामले पर उदयपुर ASP (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि शहर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बदमाशों को खरपीणा में लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा है. पुलिस पूछताछ में गैंग ने लूटपाट के कई वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि हाइवे पर रात में वाहन चालकों से लगातार लूट की घटना होने पर पुलिस ने गश्त और निगरानी शुरू की थी. 

पुलिस ने गैंग के 6 बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान नारायण खराड़ी (19), मनीष उर्फ मनीषा गमेती (19), मनीष गमेती (18), शांतिलाल खराड़ी (18), गोविंद कलासुआ (21) और नारायण पटेला (35) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, गिरोह का सरगना गोविंद और मनीष हैं. पुलिस को देखकर गोविंद ने भागने की कोशिश, तभी वो गिर गया और उसका पैर टूट गया.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह हाईवे पर लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इनका लूट का एक नया तरीका अपनाया. गैंग का सदस्य मनीष रात के अंधेरे में लड़की के कपड़े पहनकर हाईवे पर खड़ा हो जाता था. जैसे ही कोई ट्रक उसके पास से गुजरता था, तो गोविंद टॉर्च जलाकर उसे रुकने का इशारा करता था. ट्रक रुकते ही मनीष ड्राइवर से बातचीत करने लगता था और उसे बहला-फुसलाकर सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाता था. इसके बाद बाकी साथी आ जाते थे और ड्राइवर को डरा धमकाकर उसके पैसे और कीमती सामान लूट लेते थे.

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बाइक, महिला के कपड़े, 4 चाकू, रस्सी, टार्च, हंटर, लट्ठ, मिर्ची पाउडर और लूटे गए 6 मोबाइल जब्त किए हैं. 
 

वीडियो: हिमाचल: शिमला के बाद मंडी में भी मस्जिद को लेकर बवाल, प्रोटेस्ट के बीच डिप्टी कमिशनर ने क्या बयान दिया?