मध्यप्रदेश के रीवा में एक 13 साल के लड़के पर अपनी 9 साल की छोटी बहन का रेप कर उसकी हत्या करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़के की मां और दो बड़ी बहनों ने इस मामले को छिपाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी लड़के, उसकी दो बड़ी बहनों और उनकी मां को हिरासत में ले लिया है.
पॉर्न देख 13 साल के लड़के ने 9 साल की बहन से किया रेप, फिर मार दिया, मां भी 'कांड' में शामिल निकलीं
मामला मध्यप्रदेश के रीवा का है. पुलिस के मुताबिक 13 साल के लड़के ने 9 साल की बहन का रेप कर उसकी हत्या कर दी. वहीं उसकी मां और दो बड़ी बहनों ने इस मामले को छिपाने की कोशिश की. अब पुलिस ने कैसे खोला केस?

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि ये घटना जवा थाना क्षेत्र की है. पुलिस को 24 अप्रैल की सुबह एक घर के आंगन में 9 साल की बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली थी. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया था कि बच्ची की मौत किसी जहरीले कीड़े के काटने से हुई है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. घर में किसी के घुसने का कोई संकेत नहीं था. परिवार के लोगों ने भी रात में कोई आवाज सुनने से इनकार किया था. बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें- 9 साल का बेटा पैसा 'चुराता' था, पढ़ाई नहीं करता था, मां ने गला घोट कर मार दिया
SP विवेक सिंह के मुताबिक इस मामले में तकनीकी साक्ष्य जुटाने के अलावा 50 लोगों से पूछताछ की गई. बच्ची के परिवार के लोग बार-बार अपना बयान बदल रहे थे. पुलिस को शक हुआ, तो और गहराई से पूछताछ की गई.
भाई ने रात में पॉर्न देखकर बहन का रेप कियाSP ने बताया,
“पीड़िता का शव उसके घर के आंगन से बरामद किया गया, जहां वो घटना के समय सो रही थी. परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि पीड़िता का 13 साल का भाई रात में उसके पास सोया था. लड़के ने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखने के बाद अपनी बहन का रेप किया.”
पुलिस की पूछताछ के मुताबिक जब पीड़िता ने अपने पिता को ये बात बताने की धमकी दी, तो लड़के ने उसका गला घोंट दिया. बाद में अपनी मां को जगाया और पूरी बात बताई. मां ने पाया कि पीड़िता अभी भी जिंदा है. ये देखकर आरोपी ने फिर से अपनी बहन का गला घोंट दिया.
इस बीच, आरोपी लड़के की दो बड़ी बहनें भी जाग गईं. उन लोगों ने पुलिस को सूचना देने से पहले अपने बिस्तर की जगह बदल दी. पुलिस के मुताबिक बार-बार पूछताछ के बाद आखिरकार आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. 13 साल के आरोपी लड़के, उसकी 17 और 18 साल की दो बहनों और उनकी मां को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
वीडियो: 16 साल के लड़के ने 9 साल की बच्ची की हत्या कर दी, वजह चौंका देगी