The Lallantop

टाइम की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में मिली जगह, मिलिए भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी से

Reshma Kewalramani ने 2018 में ‘चीफ मेडिकल ऑफिसर’ के रूप में Vertex जॉइन किया. 2020 में उन्हें इस कंपनी का CEO बनाया गया.

Advertisement
post-main-image
रेशमा केवलरमानी, अमेरिका की ‘वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स’ कंपनी के लिए काम करती हैं. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

रेशमा केवलरमानी (Reshma Kewalramani), भारतीय मूल की CEO हैं. वो अमेरिका के बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ‘वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स’ के लिए काम करती हैं. अमेरिका की प्रतिष्ठित न्यूज मैगजीन ‘टाइम’ ने रेशमा को 2025 की 'दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों' की सूची में शामिल किया है. इस साल, इस लिस्ट में शामिल होने वाली वो इकलौती भारतीय हैं.

Advertisement

मुंबई में जन्मीं रेशमा, 11 साल की उम्र में 1988 में अमेरिका चली गईं. आगे चलकर, वहां उन्होंने चिकित्सा और वैज्ञानिक अनुसंधान में अपना करियर बनाया. बोस्टन यूनिवर्सिटी में उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई की. इसके बाद उन्हें मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में फेलोशिप मिला. 2015 में उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ‘जनरल मैनेजमेंट’ में डिग्री हासिल की. ​

दो साल में ही कंपनी मे CEO बनाया

टाइम मैगजीन के अनुसार, 2018 में रेशमा ने ‘चीफ मेडिकल ऑफिसर’ के रूप में वर्टेक्स ज्वॉइन किया. 2020 में उन्हें इस कंपनी का सीईओ बनाया गया. उनके नेतृत्व में कंपनी ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की. अमेरिका की दवा एजेंसी FDA ने पहली बार कंपनी की CRISPR तकनीक आधारित एक थेरेपी की मंजूरी दी, जो 'सिकल सेल' नाम की गंभीर बीमारी का इलाज करती है. रेशमा Ginkgo Bioworks नाम की एक और बायोटेक कंपनी के बोर्ड में शामिल हैं.

Advertisement

टाइम ने इस लिस्ट में 32 देशों के लोगों को शामिल किया है. इसमें राजनेता, कॉर्पोरेट सीईओ, एथलीट, कलाकार और कार्यकर्ता शामिल हैं. लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. साथ ही इसमें ट्रंप प्रशासन के छह लोग हैं. लिस्ट में कुल 16 सीइओ हैं.

कीर स्टार्मर और मार्क जुकरबर्ग को भी मिली जगह

लिस्ट में ट्रंप के अलावा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का भी नाम है. टेक और बिजनेस दिग्गजों में मार्क जुकरबर्ग, एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (AMD) की CEO लिसा सु, नेटफ्लिक्स के CEO टेड सारंडोस और इतालवी-अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शोधकर्ता और एंथ्रोपिक के सह-संस्थापक और CEO डारियो अमोदेई शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: PhD छोड़कर चिड़ियों को बचाने वाली पूर्णिमा बर्मन, टाइम मैगजीन ने प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया

Advertisement

सबसे प्रभावशाली लोगों की इस लिस्ट को जारी करने वाले मैगजीन ‘टाइम’ के प्रधान संपादक सैम जैकब्स हैं. उन्होंने कहा है कि सूची में जो भी लोग हैं, उनके विचार और काम दुनिया को आगे बढ़ा रहे हैं. वो अपनी प्रसिद्धि या धन के कारण बड़े नहीं हैं बल्कि उनका प्रभावशाली होना ही उन्हें बेहतर बनाता है.

वीडियो: टाइम मैगजीन में आई इंडिया की इस एक जगह पर पीएम मोदी क्या बोले?

Advertisement