The Lallantop

सरकार ने ट्विटर पर फसल के रेट वाली 'भूल चूक लेनी देनी' सुधार ली

लल्लन ने बताया था न कि 54247 रुपए प्रति किलो फसल ले रही है किसानों से, वही मामला है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बहुत पुरानी बात नहीं है. आज ही यानी 9 जनवरी की सुबह लल्लन ने ये खबर लगाई थी जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर हैंडल से डिजिटल इंडिया का सपोर्ट करते ट्वीट किया गया था. उसमें आंकड़े की एरर थी. वो खबर सबसे नीचे लगी है. फिलहाल वो गलती सुधार ली गई है और नया ट्वीट किया गया है. देख लो नया ट्वीट. ravi सुबह तक ये ट्वीट लगा था जिसके हिसाब से 54 हजार 247 रुपए प्रति किलो की दर से फसल बिक रही थी. ravishankar-prasad-tweet_090117-080945 इसकी पूरी गणित ये है. 31.13 लाख टन एक टन = एक हजार किलो 31.13 लाख = 31,13,000 31.13 लाख टन= 3113000*1000 =31,13,000000 6130 करोड़ की फसल 61300000000 इस आंकड़े को ऊपर वाले, मतलब 31,13,000000 से भाग कर देंगे टोटल निकला 19.69, यानी ये आंकड़ा भरोसे लायक है. इस पूरे मामले में सबसे अच्छी बात ये है बात जहां तक पहुंचनी थी वहां पहुंची. और गलती को दुरुस्त किया गया. इस कदम का स्वागत किया जाना चाहिए. इससे ज्यादा हम कहेंगे तो आप कहोगे लल्लन फालतू में डिप्लोमेटिक बयान देकर पका रहा है. लेकिन गुरू, अच्छी बात की तारीफ करने में पीछे न रहिना.
ये भी पढ़ें: पिछली खबर: ये किस फसल का रेट 54247.78 रुपए प्रति किलो दे रही है सरकार? अखिलेश, तुम्हारा एक पन्ने का विज्ञापन लिखने वाला तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन है  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement