सोशल मीडिया पर लोग क्या करते हैं? मीम बनाते हैं. लोगों को ट्रोल करते हैं. न्यूज फीड स्क्रोल करते हैं और टाइम पास करते हैं. लेकिन रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर वो काम किया है, जो बहुत सारे लोग नहीं कर पाते. क्या? इसके लिए आपको थोड़ा पीछे ले चलते हैं. ज्यादा नहीं बस 30 अक्टूबर तक. क्योंकि 30 तारीख को रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था.
आप चुटकुले बनाते रह गए और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया से पैसे कमा लिए
अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'शादी का सीजन है. इवेंट्स, शादी, बर्थडे पार्टी और मुंडन के लिए उपलब्ध हूं.'
बस यहीं रणवीर ने बाजी मार ली और आप मीम बनाते रह गए. उनका मजाक सच साबित हो गया और वो अब दिल्ली में एक शादी में नाचते नजर आए हैं. वो वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जिसमें वो लोगों के साथ डांस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये दिल्ली में हुई एक शादी का वीडियो है, जिसमें वो परफॉर्म करने गए थे. उन्होंने राम लीला के ततड़ ततड़, काला चश्मा, माय नेम इस लखन जैसे गानों पर जमकर डांस किया. उनके इस डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.
रणवीर सिंह अकेले एक्टर नहीं हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर काम खोजा हो. जुलाई 2017 में नीना गुप्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था.
I live in mubai and working am a good actor looking fr good parts to play
उन्होंने लिखा था-
'मैं मुंबई में रहती हूं, काम करती हूं और एक अच्छी अदाकारा भी हूं. मैं एक बढ़िया किरदार की तलाश में हूं.'
इसके बाद वो फिल्म बधाई हो में नजर आईं.
रणवीर ने जब काम की तलाश में पोस्ट किया, लोगों को मजाक ही लगा. कौन जानता था कि स्टार की पहचान रखने वाला आदमी इस तरह काम मांगेगा.
Video : राधे और लक्ष्मी बम वहीं खड़ी हैं जहां उजड़ा चमन और बाला थी, अब क्या होगा?