The Lallantop

रणबीर और कटरीना ने किस किया, तो तुम्हें क्यों चुल्ल उठी?

किस करना दो बालिग लोगों का अधिकार है. तुम्हें क्यों फर्क पड़ता है?

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मंगलवार की बात है. कटरीना अपनी फिल्म 'फितूर' के लिए एक गाना शूट कर रही थीं. रणबीर अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में बैठे बियर पी रहे थे. घंटे भर बाद कटरीना आयीं. और दोनों ने किया किस. फोटो देखना चाहते हो? भाड़ में जाओ. नहीं दिखाएंगे. इस प्राइवेट मोमेंट को न्यूज बनाने वालों से एक सवाल है. रणबीर हैं 33 के. कटरीना हैं 32 की. दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. या नहीं भी कर रहे थे. क्या फर्क पड़ता है? दो बालिग लोगों ने एक दूसरे को किस किया. वो भी लड़के के घर में. अब दो प्रेमी किसी सुहानी रात को, खुले रोमैंटिक आसमान के नीचे एक दूसरे को किस न करें तो क्या करें? अगरबत्ती जला कर तुम्हारी आरती उतारें? ये देश की GDP पर चर्चा करें? फोटोग्राफर हो आप? सही-सही बताना. अगर हो तो कोई ढंग की फोटो क्यों नहीं खींचते? दुनिया बड़ी खूबसूरत है. बदसूरत भी. खींचने को बहुत कुछ है. मोदी जी को ही ले लो. उनके पास जा कर देखो तो सही. हर हाल में फोटो खिंचवाते हैं. बाखुशी. या फिर उड़ते दुपट्टों वाला वेडिंग शूट कर लो. दूल्हा-दुल्हन का. या पेज ही खोल लो XYZ फोटोग्राफी. फर्जी फोटो खींचो. इतने ऑप्शंस हैं. फिर आपको चार लेंस लगा के किसी की प्राइवेट तस्वीर क्यों निकालनी है? ये खुफियापंती कर के हीरो बन लोगे या बन लोगे जासूस करमचंद? लोग कहते हैं KRK टकला है. इतने बड़े जेम्स बॉन्ड हो तो उसकी फोटो निकालकर लाओ बिना विग की. खबर ये आई थी कि रणबीर और कटरीना का ब्रेक अप हो गया था. अबे हो गया होगा. मनोज का संगीता से हर तीसरे दिन ब्रेक अप होता होगा. वही मनोज और संगीता जो कुतुब मीनार पर अपना नाम उकेर आते हैं. अब दो बालिग लोग ब्रेक-अप भी न करें? खैर, बात फोटो की हो रही थी. क्यों उठ रही है चुल्ल किसी को चुम्मा करता देखने की? या उसे फोटो में कैद कर के किसी को दिखाने की? इतनी चुल्ल है तो खुद कर लो चुम्मा. या गूगल देवता की शरण में जाओ. पर बेचारे प्रेमियों को छोड़ दो. हमारे यहां लौंडे-लौंडिए जवान ही मम्मी-पापा और मोहल्ले की निगाहों के लेंस के नीचे होते हैं. कम से कम कैमरे का लेंस न लगाओ.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement